Site icon Hindi Dynamite News

Nainital News: महिला से सरेराह छेड़खानी, 3 आरोपियों पर पुलिस ने ऐसे शिकंजा

नैनीताल के लालकुआं में पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन में है। पुलिस ने महिला से सरेराह छेड़छाड़ करने वाले तीन युवकों को सिर्फ दो घंटे में गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Nainital News: महिला से सरेराह छेड़खानी, 3 आरोपियों पर पुलिस ने ऐसे शिकंजा

Nainital: जिले के लालकुआं क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला 30 अक्टूबर की रात का है, जब लालकुआं निवासी एक महिला अपनी भांजी के साथ बाजार से घर लौट रही थी। हनुमान मंदिर के पास किच्छा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो (UK06AD-0011) में बैठे युवकों ने उनका रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। अगले दिन पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस पर लालकुआं थाने में धारा 75(ii)/76/78(i) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और विवेचना उप निरीक्षक वंदना चौहान को सौंपी गई।

तत्काल गिरफ्तारी के आदेश

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए। आदेश के बाद एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू की। कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित टीम ने मात्र दो घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मुजफ्फरनगर में परिवारिक रंजिश पर दिनदहाड़े फायरिंग, चाचा-भतीजे में गोलीबारी, जानें फिर क्या हुआ

गिरफ्तार आरोपी की सूची

1. चंदन आर्या पुत्र सुरेश राम निवासी राजीवनगर प्रथम, बिंदुखत्ता, लालकुआं – उम्र 21 वर्ष

2. अनिल कुमार आर्या पुत्र मोहन राम निवासी राजीवनगर प्रथम, बिंदुखत्ता, लालकुआं – उम्र 26 वर्ष

3. विनोद आर्या पुत्र चतूर राम निवासी कार रोड, शिव मंदिर के पास, बिंदुखत्ता, लालकुआं – उम्र 30 वर्ष

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए ₹500 नकद इनाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जनपद में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

नैनीताल: रामनगर पुलिस का बड़ा एक्शन, युवक को अवैध हथियार के साथ दबोचा गया

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई से लोगों में राहत की भावना देखने को मिली है। बता दें कि यह घटना 30 अक्टूबर की रात का है, जब लालकुआं निवासी एक महिला अपनी भांजी के साथ बाजार से घर लौट रही थी।

Exit mobile version