Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Nainital: हल्दवानी में अवैध चाकू के साथ एक गिरफ्तार

नैनीताल के हल्दवानी में शुक्रवार को पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Crime in Nainital: हल्दवानी में अवैध चाकू के साथ एक गिरफ्तार

नैनीताल: जनपद के हल्दवानी में पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है। पुलिस ने गुरुवार को तलाशी के दौरान एक शख्स को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान करन (21) पुत्र लल्ला बाबू निवासी फकीरान मस्जिद के पास, जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा (जिला नैनीताल) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधों की रोकथाम लगाने के लिए पुलिस को सतत गश्त कर अवांछनीय गतिविधियों पर लगाम लगाने के आदेश दिए हें।

हल्दवानी में चाकू के साथ एक गिरफ्तार (इमेज सोर्स- इंटरनेट)

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने 08 मई को गश्त के दौरान नीबू के बाड़े के सामने गोलारोखड़, जवाहर नगर क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा पर मु.अ.सं. 114/25, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि नैनीताल पुलिस जनपद में अपराध पर कठोर नियंत्रण हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा ऐसे तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। क्षेत्र में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

इससे पूर्व 14 अप्रेल को हल्द्वानी के भोटियापड़ाव क्षेत्र में रोडवेज स्टेशन के पास युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शातिर अपराधी महेन्द्र सिंह बिष्ट उर्फ मोहनिया भी शामिल है, जो पूर्व में कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है।

युवक को  गंभीर चोटें आईं। घायल को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version