Site icon Hindi Dynamite News

Nainital: लालकुआं में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर पंचायत सख्त, होगी ये कार्रवाई

जनपद के लालकुआं में नगर पंचायत ने गंदगी फैलाने वालों को बड़ी चेतावनी दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: विजय यादव
Published:
Nainital: लालकुआं में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर पंचायत सख्त, होगी ये कार्रवाई

नैनीताल: जनपद के लालकुआं में नगर पंचायत ने एक फरमान जारी किया है।  नगर की सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों तथा खुले में गंदगी एवं कूड़ा फेंकने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। नगर पंचायत प्रशासन अब ऐसे लोगों के खिलाफ शिकंजा कसने जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  नगर पंचायत ने खुले में कुड़ा एवं गंदगी फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ साथ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। जिसके लिए जल्द ही एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

बताते चलें कि लालकुआं नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों द्वारा शहर का कुड़ा कचरा साफ करने तथा डोर टू डोर कचरा उठाने के बाद भी लोग शहर की सड़कों व नालियों के आलावा खुले में कुड़ा कचरा फेंक देते हैं। जबकि नगर पंचायत ने लोगों को डस्टबिन भी उपलब्ध कराए हैं। उसके बाबजूद भी सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों पर इधर उधर कचरा पसरा रहता है। जिससे शहर में गंदगी का आलम बना रहता है। साथ ही बीमारियों का भी डर बना रहता है।

अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह

इसको देखते हुए अब नगर पंचायत प्रशासन ने सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों तथा खुले में गंदगी तथा कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है। अब नगर पंचायत गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ साथ भारी-भरकम जुर्माना भी लगाएगा। इसके लिए जल्द टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

टीम के सदस्य शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़कों एवं खुले में कुड़ा कचरा फेंकने वालों पर नजर रखेंगे। साथ ही कचरा फेंकने वालों को पकड़ कर उनसे मौके पर ही जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माना की राशि नहीं देने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर पंचायत काफी समय से प्रयास कर रहा है। प्रतिदिन शहर की मुख्य सड़कों से लेकर हर मोहल्लों में पर्यावरण मित्रों द्वारा सफाई कराई जाती है। साथ ही हर घरों में डस्टबिन भी दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि छोटे बड़े सभी कुड़ा वाहनों से हर गली-मोहल्लों का डोर टू डोर कु़डा़ उठाया जाता है। इसके बावजूद कुड़ा सड़कों और खुले में फैंका रहा है जो पूर्ण रूप से गलत हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर कूड़ा फेंकने तथा गंदगी फैलाने की शिकायत उन्हें मिली है इसके लिए जल्द ही नगर पंचायत द्वारा उक्त स्थानों पर कुड़ा ना फैंकने के चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि फिर कोई व्यक्ति कूड़ा एवं गंदगी फैलाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version