हल्द्वानी की बड़ी मंडी के पीछे सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पहचान के प्रयासों के साथ जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

प्रतीकात्मक छवि
Nainital: नैनीताल जिले में हल्द्वानी बड़ी मंडी के पीछे वाले गेट के पास उस समय लोगों में घबराहट फैल गई, जब सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। लावारिस हालत में मिले शव को देखकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और क्षेत्र में तनाव जैसा माहौल बन गया।
Nainital Crime News: हल्द्वानी में राधिका ज्वैलर्स चोरी का खुलासा, 4 चोर गिरफ्तार, ऐसी रची साजिश
यह मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। अभी तक मृतक की पहचान के बारे में कोई जानकारी मिल सके।
Nainital Road Accident: नैनीताल में दो कारों की जोरदार टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल
शव की पोस्टमार्टम के लिए दिया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही हैं।