Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand Weather: प्रदेश में मानसून की दस्तक, तेज बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल

उत्तराखंड में इस वक्त सुहाना मौसम बना हुआ है, तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है। वहीं तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी हो चुका है। यहां जानें पूरा माौसम अपेडट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Uttarakhand Weather: प्रदेश में मानसून की दस्तक, तेज बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल

देहरादूनः उत्तराखंड में आज का मौसम काफी दिलचस्प रहने वाला है। राज्य की राजधानी देहरादून में तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। साथ ही दिनभर बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है। वहीं आर्द्रता 81 प्रतिशत होगी और बारिश की संभावना 70 प्रतिशत है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में मानसून का आगमन हो चुका है। ऐसे में मौसम विभाग ने 25 और 26 जून को तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आगे कहा कि राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।

विभिन्न शहरों के लिए मौसम पूर्वानुमान
देहरादून में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। वहीं बारिश की संभावना 70 प्रतिशत है। बात करें हरिद्वार जिले में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश की संभावना 20-25 प्रतिशत है।

ऋषिकेश में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना है और बारिश की संभावना केवल 7 प्रतिशत है। वहीं नैनीताल जिले में अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। जबकि बारिश की संभावना 40-51 प्रतिशत है।

आगामी मौसम का हाल
अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड में बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। मानसून की सक्रियता के कारण राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। गुरुवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, साथ ही बारिश की संभावना 60 प्रतिशत होगी।

इन जिलों में अलर्ट जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में आज यानी बुधवार को तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कल यानी गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून आदि जिले शामिल है। बता दें कि चमोली जिले में मंगलवार देर रात तेज बारिश हुई थी, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

देर रात से अल्मोड़ा जिले में भी तेज बारिश का कहर जारी है। वहां पर भी लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया। जोशीमठ में भी बारिश का सिलसिला चल रहा है, पंगनो गांव में दहशत फैला हुआ है।

Exit mobile version