नैनीताल में दिल्ली धमाके की जांच के तहत मौलाना से देर रात तक पूछताछ, मस्जिद क्षेत्र में रहीं सामान्य गतिविधियां

नैनीताल में दिल्ली बम धमाके की जांच के तहत मौलाना मोहम्मद नईम से पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने गहन पूछताछ की। उन्हें रात में छोड़ दिया गया। इलाके में गतिविधियां सामान्य रहीं और माहौल शांत रहा। जांच अभी भी जारी है, पुलिस ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 December 2025, 11:32 AM IST

Nainital:  नैनीताल में दिल्ली बम धमाके की जांच के तहत तल्लीताल स्थित मस्जिद के मौलाना मोहम्मद नईम से पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने शनिवार की देर रात तक गहन पूछताछ की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से प्राप्त इनपुट के आधार पर स्थानीय जांच टीम ने दोपहर में मौलाना को मस्जिद परिसर से अपने साथ लिया और कई घंटे तक लगातार सवाल-जवाब किए। इस प्रक्रिया के दौरान मौलाना से धमाके से जुड़े संभावित सुराग और संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया।

पूछताछ पूरी होने के बाद, पुलिस ने लगभग रात ग्यारह बजे मौलाना को छोड़ने की पुष्टि की। इसके बाद मौलाना अपने कमरे से घर लौट गए और अगले दिन सुबह छह बजे नियमित रूप से मस्जिद में अजान दी। यह संकेत देता है कि पूछताछ के बाद स्थिति सामान्य बनी रही और मौलाना अपने नियमित कार्यों में लौट गए।

हल्द्वानी और नैनीताल में जाम पर पुलिस की बड़ी तैयारी, जानिए क्या है बड़ा प्लान

आवाजाही पर कोई असर नहीं

रविवार को क्षेत्र में दैनिक गतिविधियां सामान्य रूप से चलीं और लोगों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा। मस्जिद और उसके आसपास का माहौल शांत रहा, और दिनभर किसी भी प्रकार की अशांति देखने को नहीं मिली। इस दौरान स्थानीय लोग भी अपने सामान्य कामों में लगे रहे और किसी तरह का तनाव महसूस नहीं हुआ।

केवल आधिकारिक जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली धमाके से जुड़े संकेतों की जांच अभी भी जारी है। पुलिस और खुफिया विभाग हर पहलू को ध्यानपूर्वक परख रहे हैं और किसी निष्कर्ष पर जल्दबाजी में टिप्पणी करने से बच रहे हैं। जांच एजेंसियों ने घटनाक्रम के बारे में सार्वजनिक रूप से सतर्कता बरती और केवल आधिकारिक जानकारी ही साझा की।

नैनीताल में लोग असुरक्षित क्यों महसूस कर रहे हैं? बंदूक लाइसेंस की दौड़ ने बढ़ाई चिंता

स्थानीय लोगों से अपील की

जांच एजेंसियों की टीमें इलाके में अभी भी सक्रिय हैं और उपलब्ध इनपुट के आधार पर आगे की दिशा तय की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें, शांत रहें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 1 December 2025, 11:32 AM IST