नैनीताल: अवैध स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, नशा तस्करों में मचा हड़कंप

काठगोदाम पुलिस ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को 4.58 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 September 2025, 3:01 PM IST

Nainital: जिले के काठगोदाम क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत लगातार चेकिंग और तलाशी अभियान संचालित किए जा रहे हैं।

एसएसपी के निर्देश पर चला अभियान

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पूरे जनपद में नशे की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में 17 सितंबर को एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में काठगोदाम पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।

नवरात्रि के दिनों में किस रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए

खंडहर क्षेत्र से पकड़ा गया आरोपी

थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शीश महल गैस गोदाम के पास खंडहर क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध हालात में मौजूद है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ लिया।

4.58 ग्राम स्मैक बरामद

गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज रावत पुत्र खीम सिंह रावत निवासी कृष्णा विहार फेस-1, कैनाल रोड, नैनीताल के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 4.58 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है और इलाके में स्मैक सप्लाई करता था।

एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर डीएम का सख्त नोटिस, एक सप्ताह में न सुधरी तो होगी कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस टीम रही शामिल

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल अशोक रावत और कांस्टेबल भानु प्रताप शामिल रहे। पुलिस टीम ने बड़ी सतर्कता और तत्परता से आरोपी को दबोचकर नशे के नेटवर्क को कमजोर करने का काम किया है।

नैनीताल में हैप्पी होम डांडिया नाइट का भव्य आयोजन, पुरस्कार और लकी ड्रॉ के साथ रंगारंग शाम

नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस तरह की कार्रवाइयों से जहां नशे का प्रसार रोकने में मदद मिलेगी, वहीं समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 18 September 2025, 3:01 PM IST