लालकुआं पुलिस ने हल्दूचौड़ में अवैध शराब की तस्करी के मामले में 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर 412 पैक देशी शराब बरामद किया। कानूनी कार्रवाई जारी, नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई का संदेश।

लालकुआं में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
Nainital: नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। 25 जनवरी 2026 को लालकुआं पुलिस ने हल्दूचौड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक युवक को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान 20 वर्षीय गौरव आर्या उर्फ गौरी पुत्र राजु आर्या निवासी बेरीपड़ाव लालकुआं के रूप में हुई।
पुलिस ने गौरव आर्या के पास से 412 ट्रेटा पैक किन्नू और अंगूर मार्का देशी मसालेदार शराब बरामद की। ये शराब 8 पेटियों और 28 खुले पैकों में रखी हुई थी। इस गिरफ्तारी के बाद आबकारी अधिनियम के तहत कोतवाली लालकुआं में एफआईआर नंबर 20/26 दर्ज कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई के पीछे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश थे। उन्होंने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर जोर दिया था। पुलिस अभियान में एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल, अपर पुलिस अधीक्षक लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण किया।
Nainital: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर हाहाकार, कैंची में गलत पार्किंग ने लगाया घंटों लंबा जाम
इस गिरफ्तारी में पुलिस टीम के सदस्य उ0नि0 शंकर नयाल, कानी0 84 उमेश गिरी और कानी0 570 गुरमेज सिंह शामिल थे। टीम ने हल्दूचौड़ क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखकर आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
412 पैक देशी शराब बरामद
नैनीताल पुलिस ने इस कार्रवाई को नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कदम बताया और कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। पुलिस का यह स्पष्ट संदेश है कि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी करता पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा।
Nainital: रामनगर में बसंत महोत्सव का भव्य आगाज, झांकियों ने मोहा लोगों का मन
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस क्षेत्र में निगरानी बढ़ाए हुए है और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मिलकर सुनिश्चित कर रहे हैं कि लालकुआं क्षेत्र नशा मुक्त रहे।