Site icon Hindi Dynamite News

जसपुर की सड़कों पर गड्ढे, विधायक आदेश चौहान ने धान लगाकर जताया विरोध, ग्रामीणों ने दिया साथ

जसपुर के श्याम नगर और बाबरखेड़ा ग्राम पंचायतों में गहरे गड्ढों के कारण ग्रामीणों ने विधायक आदेश चौहान के साथ विरोध प्रदर्शन किया। सड़क निर्माण की घटिया सामग्री को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द निर्माण कराने की मांग की।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
जसपुर की सड़कों पर गड्ढे, विधायक आदेश चौहान ने धान लगाकर जताया विरोध, ग्रामीणों ने दिया साथ

Dehradun: उत्तराखंड के जसपुर क्षेत्र में स्थित श्याम नगर और बाबरखेड़ा ग्राम पंचायत की सड़कों पर गहरे गड्ढों के खिलाफ एक जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों में पड़े गहरे गड्ढों में धान की पौध लगाकर राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।

यह सड़क 3 साल पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई थी, लेकिन सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसके चलते सड़क छह महीने बाद ही क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क में पड़े गड्ढों ने न केवल वाहनों की आवाजाही को प्रभावित किया है, बल्कि इससे कई दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं।

प्रदर्शन का कारण
ग्रामवासियों का आरोप है कि जब यह सड़क बनाई जा रही थी, तब ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसकी वजह से सड़क जल्दी ही क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति को लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यही वजह है कि आज उन्होंने सड़कों पर गड्ढों में धान की पौध लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द सड़क के निर्माण का कार्य शुरू करे ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और लोगों को सुरक्षित यात्रा का मार्ग मिले। विधायक आदेश चौहान ने भी ग्रामीणों के समर्थन में आकर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और राज्य सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

विधायक आदेश चौहान का बयान
विधायक आदेश चौहान ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तीन साल पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई इस सड़क में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने बताया कि इस बारे में ग्रामीणों ने पहले भी प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।

चौहान ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी नितिन भदोरिया से फोन पर बात की थी और जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि सड़क की जांच की जाएगी और दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन के द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया जाता है, तो वह विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को उठाएंगे, ताकि ग्रामीणों के लिए मुख्य मार्ग सुरक्षित और उपयोगी बन सके।

Exit mobile version