Site icon Hindi Dynamite News

तेज रफ्तार, बारिश और अंधेरे ने ली दो जिंदगियां, उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा

उत्तराखंड के हरबर्टपुर में देर रात दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार, अंधेरा और बारिश इस हादसे की बड़ी वजह बनी। तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
तेज रफ्तार, बारिश और अंधेरे ने ली दो जिंदगियां, उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा

Uttarakhand: उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र के हरबर्टपुर इलाके में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार से आमने-सामने आ रही दो बाइकों की टक्कर में पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दो युवकों की जान नहीं बचाई जा सकी, जबकि तीन अन्य की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा

हादसा कैसे हुआ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रविवार रात करीब 11 बजे हुआ। इलाके में तेज बारिश हो रही थी और चारों ओर घना अंधेरा था। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलें जो कि तेज गति से आ रही थीं, सीधे आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार हवा में उछलकर दूर जा गिरे। घटना के समय दोनों बाइकों पर तीन-तीन युवक सवार थे, यानी कुल छह लोग बाइक पर थे।

मौके पर मची चीख-पुकार

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तेज आवाज सुनकर तुरंत बाहर आकर घायलों को देखा। चारों ओर खून फैला था, और घायल दर्द से कराह रहे थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, और कुछ ही देर में हरबर्टपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर सभी घायलों को तत्काल लेहमन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। शेष तीन घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्राफिक एरा हायर सेंटर रेफर किया गया।

Exit mobile version