Haridwar: हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवालिक नगर में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर में धावा बोलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने BHEL के रिटायर कर्मचारी और होटल कारोबारी कुलबीर चौधरी की बेटी को असले की नोक पर बंधक बना लिया और घर में रखी नकदी, जेवरात व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार शिवालिक नगर के के-के क्लस्टर स्थित मकान संख्या 89 में कुलबीर चौधरी अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे वे रोजाना की तरह सामने पार्क में टहलने गए थे, जबकि उनकी बेटी घर पर अकेली थी। इसी बीच तीन अज्ञात बदमाश घर पर पहुंचे और हथियार के बल पर युवती को धमकाकर अंदर ले गए। बदमाशों ने युवती को कमरे में बंद कर दिया और घर में रखी लगभग 22 हजार रुपये की नकदी, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, जेवरात और कार लूट ली।
बताया जा रहा है कि बदमाश लूटी हुई कार को हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल सहित आलाधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चारों ओर नाकेबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
पीड़ित परिवार के मुताबिक, जब पिता घर लौटे तो बेटी ने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधिकारियों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और शक के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि यह गंभीर घटना है और पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा कड़ी करने की मांग की है।
Haridwar News: टेबल टेनिस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन, नैनीताल और टिहरी ने मारी बाजी
हरिद्वार में लगातार बढ़ रही लूट व आपराधिक वारदातों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई और बदमाशों की गिरफ्तारी का इंतजार है।
Haridwar News: गत्ता फैक्ट्री में लगी अचानक भीषण आग, लाखों का नुकसान

