Site icon Hindi Dynamite News

Operation Lagam: ऑपरेशन ‘लगाम’ में हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विधायक प्रमुख के स्टीकर लगी स्कॉर्पियो जब्त

हरिद्वार जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन 'लगाम' के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Operation Lagam: ऑपरेशन ‘लगाम’ में हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विधायक प्रमुख के स्टीकर लगी स्कॉर्पियो जब्त

हरिद्वार: हरिद्वार जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘लगाम’ के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। रविवार को श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन को हिरासत में ले लिया, जिस पर विधायक प्रमुख का फर्जी स्टिकर और हूटर लगा हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  पुलिस टीम गश्त पर थी तभी उन्हें तेज आवाज में हूटर बजाते हुए एक स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। वाहन पर विधायक प्रमुख का स्टिकर और काली फिल्म भी लगी हुई थी, जिससे वह वीआईपी वाहन जैसा प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने बिना समय गंवाए गाड़ी को रोक लिया और पूछताछ शुरू की।

गाड़ी में चार युवक सवार थे जो खुद को आजमगढ़ के एक ब्लॉक प्रमुख के रिश्तेदार बता रहे थे। हालांकि जब पुलिस ने उनसे पहचान और रिश्तेदारी के प्रमाण मांगे तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये युवक छात्र हैं और हरिद्वार घूमने आए थे।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गाड़ी से हूटर, काली फिल्म और फर्जी स्टिकर को हटाया और वाहन को जब्त कर लिया। इसके साथ ही युवकों को चेतावनी देकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, लेकिन वाहन को वैध कागजात की जांच पूरी होने तक थाने में रखा गया है।

हरिद्वार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति चाहे किसी वीआईपी से संबंधित हो या नहीं, यदि वह कानून का उल्लंघन करता है या फर्जी तरीके से वीआईपी दर्जा पाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन लगाम के तहत हरिद्वार में फर्जी नंबर प्लेट, हूटर, अवैध स्टीकर, और काली फिल्मों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और आम जनता को सुरक्षा का अहसास हो।

इस कार्रवाई से यह संदेश साफ है कि हरिद्वार पुलिस फर्जीवीर और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है।

Exit mobile version