Haridwar: विकास भवन सभागार में बुधवार को संपूर्णता अभियान के तहत सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह चौधरी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विकास के विभिन्न संकेतकों—शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बुनियादी ढांचा, सामाजिक व कृषि सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला एवं ब्लॉक स्तरीय 22 अधिकारियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि आकांक्षी ब्लॉकों में शिक्षा, पोषण, कृषि, स्वास्थ्य एवं कौशल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, लेकिन कई क्षेत्रों में अभी और अधिक परिश्रम की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि योजनाओं का प्रभाव जमीनी स्तर तक पहुंच सके। साथ ही उन्होंने कहा कि बढ़ती ग्रामीण आबादी को ध्यान में रखते हुए ग्रामों की बेहतर योजना एवं ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों की नियमित ट्रेनिंग कराई जाए।
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह चौधरी ने कहा कि हरिद्वार को विकसित जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश का वास्तविक विकास तभी संभव है जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और स्वच्छ पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं समय पर पहुंचे।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र को साकार करने में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से सरकारी योजनाओं को जनसहभागिता के साथ प्रभावी रूप से लागू करने की अपील की। साथ ही गांवों में स्वच्छता को लेकर और अधिक जागरूकता लाने पर जोर दिया।
समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता, जिला सांख्यिकी अधिकारी नलिनी ध्यानी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेखा सहगल, विकास अधिकारी वेद प्रकाश समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विकास की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना और अधिकारियों को और बेहतर काम के लिए प्रोत्साहित करना रहा।

