Site icon Hindi Dynamite News

Hamirpur News: ATM शातिर के मंसूबों पर फिरा पानी, अचानक पहुंच गई पुलिस; फिर आगे जो हुआ…

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Published:
Hamirpur News: ATM शातिर के मंसूबों पर फिरा पानी, अचानक पहुंच गई पुलिस; फिर आगे जो हुआ…

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पुलिस ने एटीएम हैकर को रंगे हाथों पकड़ा है। पूरा मामला हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र काी बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,हमीरपुर में एटीएम से धोखाधड़ी के मामले में शिकायकें बढ़ती हुई नजर आ रही थी। जिसपर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे देता था धेखाधड़ी को अंजाम

इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी एटीएम में घुसकर मशीन हैक करता था। मशीन हैक करने से दिनभर में डेढ़ से दो लाख रुपए तक की अवैध कमाई कमा लेता था। इस मामले में सबसे चौकाने वाला बात यह है कि आरोपी लोगों से उनका एटीएम कार्ड लेकर बदले में सिर्फ 1000 रुपए देता था। फिर लोगों से लिए गए कार्ड को ठगी के लिए इस्तमाल करता था।

पुलिस ने आरोपी को कैसे गिरफ्तार किया

इस शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस बहुत दिनों से चौकन्ना थी। जब ये आरोपी एटीएम हैक करने पहुंचा तो पुलिस ने उसी समय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के पास से क्या बरामद किया गया

इस गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उस आरोपी से पुछताछ किया तो उसने अपने सारे कारनामे पुलिस को बता दिए। जिसके बाद पुलिस को प्रारंभिक जांच में आरोपी के पास से 40 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। जिन्हे वो ठगी के लिए इस्तमाल करता था।

मशीन में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें

पुलिस को स्थानीय लोगों से एटीएम से रकम गायब होने और मशीन में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इसके बाद टीम ने निगरानी बढ़ाई और आखिरकार आरोपी को एक एटीएम बूथ के अंदर से गिरफ्तार कर लिया.

देशभर में डिजिटल लेन-देन और एटीएम के इस्तेमाल में तेजी आने के साथ ही साइबर अपराधों के मामले भी बढ़े हैं. एटीएम हैकिंग, कार्ड स्किमिंग और ओटीपी फ्रॉड जैसे मामले आम हो चुके हैं. साइबर ठग आमतौर पर कम जानकारी रखने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते हैं और उनसे धोखाधड़ी कर लेते हैं.

यह घटना एक बार फिर से साबित करती है कि जागरूकता और सतर्कता ही साइबर अपराध से बचने का सबसे मजबूत उपाय है।

Exit mobile version