हल्द्वानी में सड़क किनारे खड़ी इनोवा बनी आग का गोला, मिनटों में जलकर खाक हुई कार, पढ़ें पूरी खबर

हल्द्वानी के रामपुर रोड पर सुबह सड़क किनारे खड़ी इनोवा हाई क्रॉस कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जल गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 January 2026, 4:58 PM IST

Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी के रामपुर रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक इनोवा हाई क्रॉस कार में अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब दस बजे की बताई जा रही है। देखते ही देखते कार से धुएं का गुबार उठने लगा और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास मौजूद लोग घबरा गए।

धुआं उठते ही फैल गई दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले कार के बोनट से हल्का धुआं निकलता दिखाई दिया। लोगों को जब तक कुछ समझ में आता, तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। आग की लपटें देखते ही आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके से दूर हट गए। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन तेज लपटों के आगे उनके प्रयास नाकाम साबित हुए।

स्थानीय लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पानी और अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि, आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि कार को बचाना संभव नहीं हो सका। कुछ ही देर में इनोवा हाई क्रॉस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई।

Nainital: हल्द्वानी में घर छोड़कर इसलिए भागे दो किशोर, पुलिस ने ऐसे किया सुपुर्द

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के अनुसार, यदि समय पर आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो आसपास खड़े अन्य वाहनों और इमारतों को भी नुकसान पहुंच सकता था।

कार में कोई नहीं था सवार

घटना के दौरान कार में कोई भी सवार नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। यह राहत की बात रही कि आग लगने के समय वाहन खाली था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास मौजूद लोगों ने भी इस बात पर संतोष जताया कि किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा।

कार मालिक ने बताई पूरी घटना

कार के मालिक गुरप्रीत सिंह कोहली ने बताया कि वह इलाज के सिलसिले में एसकेएम स्कूल के पास गए थे। उन्होंने अपनी इनोवा हाई क्रॉस कार सड़क किनारे खड़ी की थी। कुछ समय बाद जब वह लौटे, तो देखा कि उनकी कार आग की चपेट में है। उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

यातायात रहा प्रभावित

आग लगने के कारण रामपुर रोड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। सड़क के एक हिस्से को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया और स्थिति सामान्य होने के बाद यातायात को सुचारू कराया।

शॉर्ट सर्किट की आशंका

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए पुलिस और संबंधित विभाग द्वारा जांच की जा रही है। वाहन के पूरी तरह जल जाने से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

हल्द्वानी में दिनदहाड़े खूनी हमला: रेलवे क्रासिंग पर मजदूर को पीटकर अधमरा छोड़ा, CCTV में कैद हुई वारदात

सावधानी की जरूरत

यह घटना एक बार फिर वाहन मालिकों को सतर्क रहने की चेतावनी देती है। विशेषज्ञों का कहना है कि समय-समय पर वाहन की वायरिंग और इलेक्ट्रिकल सिस्टम की जांच करानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 22 January 2026, 4:58 PM IST