हल्द्वानी मेगा रोड-वाइडनिंग: 300 से अधिक अतिक्रमणों पर निशान, कई सरकारी दफ्तर भी आए दायरे में

हल्द्वानी में नैनीताल रोड चौड़ीकरण का काम जमीन पर उतार दिया गया है। प्रशासन ने तीनपानी से काठगोदाम तक नपाई शुरू कर दी है। 24–30 मीटर चौड़ाई के लिए सरकारी और निजी दोनों जमीनें प्रभावित होंगी। 300 से ज्यादा अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं और कार्रवाई की तैयारी तेज है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 9 December 2025, 1:47 PM IST

Nainital: हल्द्वानी में लंबे समय से प्रतीक्षित नैनीताल रोड चौड़ीकरण का काम अब पूरी तरह गति पकड़ चुका है। कल तक अफसरों की फाइलों में चल रही योजना अब ज़मीन पर दिखाई देने लगी है। प्रशासन की कई टीमें तीनपानी से काठगोदाम तक सड़क की नपाई कर रही हैं और सबसे अहम बात यह है कि माप के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए सरकारी और निजी दोनों तरह की जमीनें प्रभावित होंगी।

सरकारी संपत्तियां भी आ रहीं दायरे में

नए एंगल के अनुसार, इस बार चौड़ीकरण सिर्फ निजी अतिक्रमणों तक सीमित नहीं रहेगा। नपाई में सामने आया है कि डीएम आवास, तिकोनिया क्षेत्र में जल संस्थान का हिस्सा, ऊर्जा निगम का दफ्तर और नगर निगम के कुछ पार्क भी सड़क की तय चौड़ाई में आ रहे हैं। यह पहली बार है जब इतने बड़े सरकारी हिस्सों पर भी निशान लगाए गए हैं।

नैनीताल वीकेंड ट्रैफिक में बड़ा बदलाव: टैक्सियों के लिए ये मार्ग अब पूरी तरह बंद?

अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन इस बार “क्लीयर-रूट पॉलिसी” के तहत काम कर रहा है। यानी सड़क के बीच से बराबर दूरी छोड़कर 24 से 30 मीटर चौड़ाई निश्चित की जा रही है और जहां रास्ता आएगा, उसे हटाना ही पड़ेगा चाहे वह निजी निर्माण हो या सरकारी ढांचा।

नहर किनारे की जमीन भी होंगे प्रभावित

नए सर्वे में नहर के पास वाला पूरा हिस्सा भी चौड़ीकरण की जद में शामिल किया गया है। सड़क का मोड़ चौड़ा करने और ट्रैफिक जाम से निजात देने के लिए नहर किनारे के एरिया को भी चिन्हित किया गया है। इस क्षेत्र में कई साल से छोटे व्यापारी और दुकानदार बैठे थे, जिन पर अब असर पड़ेगा।

हल्द्वानी में बड़ा शहरी बदलाव शुरू (Img- Google)

अतिक्रमण 300 से पार

नपाई के दौरान अभी तक 300 से अधिक जगहों को अतिक्रमण की श्रेणी में पाया गया है। कई स्थानों पर 1 मीटर से लेकर 3.5 मीटर तक की जमीन खाली करानी पड़ेगी। टीम के सदस्यों ने बताया कि सड़क कार्य को बिना रुकावट आगे बढ़ाना है, इसलिए जिन हिस्सों में सड़क आएगी, वहां जल्द कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, कई स्थानों पर माप के बाद लाल निशान लगा दिए गए हैं और अगले चरण में नोटिस प्रक्रिया पूरी होते ही भारी मशीनरी लगाने की तैयारी हो चुकी है।

स्थानीय लोगों में चिंताएं बढ़ीं

इस नए एंगल का असर सबसे ज्यादा स्थानीय व्यापारियों और मकान मालिकों पर दिख रहा है। कई लोग चिंतित हैं कि दुकानें और घरों का बड़ा हिस्सा हट सकता है। वहीं, कुछ लोग इसे “जाम मुक्त हल्द्वानी” के लिए जरूरी कदम मान रहे हैं।

नैनीताल में चमत्कार! एक मिनट में दस बार मंत्र पढ़कर 3 साल की बच्ची ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्षों से हल्द्वानी–काठगोदाम मार्ग पर ट्रैफिक दबाव बढ़ता जा रहा था। खासकर पर्यटक सीजन में नैनीताल रोड पूरी तरह ठप्प हो जाती थी। ऐसे में चौड़ीकरण लंबे समय से जरूरी था।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 9 December 2025, 1:47 PM IST