हल्द्वानी विवाहिता की मौत मामले में बड़ा खुलासा, पिता बोले बेटी मौत से पहले 9 मिनट तक की थी बात

हल्द्वानी में विवाहिता सीमा की संदिग्ध मौत मामले में आज नया अपडेट आया है। पिता ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना मंगलवार को लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर, बिंदुखत्ता में सामने आई थी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 14 January 2026, 3:10 PM IST

Haldwani: हल्द्वानी क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान सीमा के रूप में हुई है। घटना के बाद उनके पिता ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

घटना मंगलवार को लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर, बिंदुखत्ता में सामने आई। मृतका के पिता दिनेश चंद्र भट्ट ग्रामिणों के साथ कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा को तहरीर सौंपते हुए बताया कि बेटी को ससुराल से फोन कर सूचना दी गई थी कि उसे चक्कर आ गए हैं और वह गिरकर बेहोश हो गई। इसके बाद उन्हें रुद्रपुर के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जब वे पहुंचे तो बेटी का शव वहां मोर्चरी में रखा था।

Haldwani Crime: जिस घर में जश्न की तैयारी थी, उसी कमरे से आई सबसे दर्दनाक खबर, जानें क्या है मामला

पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 9 दिसंबर 2016 को ग्राम 17 एकड़ गांधीनगर निवासी रमेश कुनीयाल से हुई थी। सीमा के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बेटी के पति, जेठ और जेठानी पर हत्या का संदेह है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।

Haldwani News: 57 हजार खर्च, फिर भी नहीं मिला शव! SSP की तुरंत कार्रवाई ने परिवार को दी राहत

दिनेश भट्ट कोतवाली परिसर में बेहद भावुक हो गए और लगातार रोते रहे। उन्होंने यह भी बताया कि बेटी के साथ घटना से कुछ घंटे पहले तक फोन पर बातचीत हुई थी और सब कुछ सामान्य लग रहा था।
प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 14 January 2026, 3:10 PM IST