हल्द्वानी के गौलापार स्थित एक होटल में गोली चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। काशीपुर निवासी युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना के बाद से होटल में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हल्द्वानी में गोली चलने की सनसनीखेज वारदात
Nainital: हल्द्वानी में एक होटल में गोली चलने की वारदात सामने आयी है। ऊधमसिंह नगर के काशीपुर निवासी एक युवक ने गौलापार के एक होटल में खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना के समय उसकी पत्नी और बेटा भी उसी कमरे में मौजूद थे, जिन्हें गोली के छर्रे लगने से चोटें आईं। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जबकि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार काशीपुर के ग्राम पैगा निवासी सुखवंत सिंह (40 वर्षीय) अपनी पत्नी परदीप कौर और बेटे गुरसेज के साथ शनिवार देर रात होटल में ठहरा हुआ था। करीब ढाई बजे अचानक उसने अपनी कनपटी पर गोली दाग दी। गोली चलने के बाद कमरे में मौजूद उसकी पत्नी और बेटे को भी छर्रे लगे, जिससे दोनों घायल हो गए।
होटल में युवक ने खुद को मारी गोली
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल होटल पहुंची। काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि महिला और बच्चे को इलाज के लिए एसटीएच भेज दिया गया है, जबकि सुखवंत सिंह के शव को मोर्चरी में रखा गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुखवंत सिंह काफी समय से संपत्ति से जुड़े विवाद और धोखाधड़ी के कारण परेशान चल रहा था। परिजनों का कहना है कि उससे करोड़ों रुपये लेकर गलत जमीन का बैनामा कर दिया गया था, जिससे वह गहरे तनाव में था और इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया।
परिजनों का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा धोखा दिए जाने के बाद पुलिस का दबाव बढ़ गया, जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ता चला गया। सुखवंत सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ होटल में ठहरा हुआ था। उसकी पत्नी का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और वायरल फेसबुक लाइव वीडियो की भी गहनता से जांच होगी।
मनोज कुमार गुप्ता बने नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, 15वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
वहीं मृतक के परिजनों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने और दोषी अधिकारियों व अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।