Site icon Hindi Dynamite News

Haldwani Commissioner दीपक रावत ने की सड़कों की हकीकत की जांच, दिए कड़े निर्देश

हल्द्वानी में आयुक्त दीपक रावत ने सड़कों की हकीकत का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। जांच के दौरान खामियां मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश भी दिए।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Haldwani Commissioner दीपक रावत ने की सड़कों की हकीकत की जांच, दिए कड़े निर्देश

Haldwani: हल्द्वानी शहर की टूटी सड़कों का हाल जानने सोमवार को मुख्यमंत्री के सचिव और आयुक्त दीपक रावत खुद मौके पर पहुंचे। उनके साथ लोक निर्माण विभाग, ब्रिडकुल और जल संस्थान के अधिकारी भी मौजूद थे। आयुक्त ने साफ कहा कि शहर की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर गड्ढामुक्त किया जाए और जितनी जल्दी हो सके मरम्मत पूरी की जाए।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पहले ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दे चुके हैं कि प्रदेश की हर सड़क गड्ढामुक्त होनी चाहिए। बरसात के समय डामर का काम नहीं हो सकता है, इसलिए फिलहाल वैकल्पिक तरीके से ही मरम्मत करनी होगी। बरसात खत्म होने के बाद स्थायी रूप से सड़कों की हालत सुधारनी होगी।

निरीक्षण के दौरान दीपक रावत काठगोदाम रोडवेज बस स्टेशन के पास भी पहुंचे। यहां नवनिर्मित स्टेशन से पानी बहने और पेयजल लाइन में लीकेज की वजह से सड़क खराब हो गई थी। आयुक्त ने जल संस्थान के अभियंता को तुरंत लीकेज ठीक करने और बस स्टेशन से आने वाले पानी को ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ने के आदेश दिए।

इसके अलावा उन्होंने देवलचौड़ चौराहा और टीपीनगर की सड़कों का भी निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि इन मार्गों को जल्द गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा।

आयुक्त ने कहा कि शहर की हर सड़क का नियमित निरीक्षण होना चाहिए और बरसात में जहां भी संभव हो वैकल्पिक उपायों से मरम्मत की जाए।

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्युष कुमार और ब्रिडकुल के अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

Exit mobile version