Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार वासियों के लिए खुशखबरी, इस खास मौके पर हुआ अस्पताल का भव्य विस्तार

हरिद्वार वासियों के लिए खुशखबरी है कि पूज्य स्वामी भूमानंद तीर्थ जी महाराज के प्रकट महोत्सव पर अस्पताल का भव्य विस्तार हुआ। इस अवसर पर नए ओपीडी भवन और एमआरआई सेंटर का उद्घाटन किया गया, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
हरिद्वार वासियों के लिए खुशखबरी, इस खास मौके पर हुआ अस्पताल का भव्य विस्तार

Haridwar: तीर्थनगरी हरिद्वार में पूज्य स्वामी भूमानंद तीर्थ जी महाराज के 121वें प्रकट महोत्सव के अवसर पर आयोजित एक विशेष समारोह में श्री स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल के नए ओपीडी भवन और अत्याधुनिक एमआरआई सेंटर का लोकार्पण किया गया। यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के समन्वय का अनुपम उदाहरण बना।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रहे मुख्य अतिथि

इस भव्य कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल माननीय आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और भवन समर्पण

स्वामी भूमानंद कॉलेज की छात्राओं ने भारतीय संस्कृति पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को विशेष बना दिया। इस अवसर पर स्वर्गीय सेठ इंद्रप्रकाश एवं स्वर्गीय श्रीमती निर्मला देवी की स्मृति में उनके पुत्र सुरेश कुमार गर्ग द्वारा निर्मित सभा हॉल को अस्पताल को समर्पित किया गया।

एमआरआई सेंटर की सौगात

एमआरआई सेंटर का उद्घाटन प्रसार भारती अध्यक्ष नवनीत सहगल ने किया। इस सुविधा से हरिद्वार एवं आसपास के मरीजों को अब बड़े शहरों जैसे दिल्ली या देहरादून जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे महाराज जी की सेवा भावना और दूरदर्शिता का परिणाम बताते हुए कहा कि यह केंद्र उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा।

हरिद्वार प्रशासन ने शुरु की नई मुहिम, सड़क हादसों के पीड़ितों को अब मिलेगी आर्थिक मदद, जानें क्या होगी धनराशि

राज्यपाल ने की सराहना

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने संबोधन में हरिद्वार की आध्यात्मिक महत्ता को रेखांकित किया और स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल के सामाजिक योगदान की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूज्य स्वामी जी का जीवन प्रेरणा का स्रोत है।

नैनीताल में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, का सड़क मार्ग बंद

स्वास्थ्य सेवा की दिशा में बड़ा कदम

गौरतलब है कि इस समय स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल 400 बेड की आधुनिक सुविधा के साथ संचालित है। समारोह में विधायक, मेयर, ट्रस्टी, चिकित्सक, छात्र-छात्राएं और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टरों और सहयोगियों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई।

 

Exit mobile version