Site icon Hindi Dynamite News

पिथौरागढ़ से 20 महीने पहले लापता हुई थी लड़की, अब राजस्थान में मिली, जानें AHTU टीम ने कैसे हासिल की यह सफलता

पिथौरागढ़ के जाजरदेवल क्षेत्र से नवंबर 2023 में लापता हुई नाबालिग बालिका को AHTU टीम ने राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर उपनिरीक्षक सुशीला आर्या और AHTU टीम ने तकनीकी और मैनुअल प्रयासों से यह सफलता हासिल की। बालिका को कानूनी कार्यवाही के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया और पुलिस प्रशासन ने इस कार्य को बच्चों की सुरक्षा के लिए अहम बताया।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
पिथौरागढ़ से 20 महीने पहले लापता हुई थी लड़की, अब राजस्थान में मिली, जानें AHTU टीम ने कैसे हासिल की यह सफलता

Pithoragarh News: जनपद पिथौरागढ़ के थाना जाजरदेवल क्षेत्र से नवंबर 2023 में लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने कड़ी मेहनत और टैक्निकल व मैनुअल सूचनाओं के आधार पर राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक गोविंद बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा की गई।

गुमशुदगी की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई

मामला नवंबर 2023 का है, जब थाना जाजरदेवल में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के बिना बताए घर से चले जाने की सूचना दी थी। इस पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उप निरीक्षक (उनि) सुशीला आर्या ने मामले की विवेचना शुरू की। टीम ने तकनीकी निगरानी (surveillance), मोबाइल ट्रेसिंग, लोकेशन ट्रैकिंग और मैनुअल सूचना एकत्र करते हुए लगातार कार्य किया। अंततः राजस्थान में बालिका की लोकेशन ट्रेस कर उसे सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

परिवार को सौंपा गया, भावुक परिजनों ने जताया आभार

संपूर्ण कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने बालिका की बरामदगी पर पुलिस टीम का दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि, “हमारी बेटी को सकुशल घर वापस लाना किसी चमत्कार से कम नहीं है। पुलिस का यह प्रयास सराहनीय और भावनात्मक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

SP रेखा यादव का बयान

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने इस सफलता पर AHTU टीम की सराहना करते हुए कहा, “बच्चों की सुरक्षा, उनके अधिकारों की रक्षा और मानव तस्करी जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मामले में पुलिस टीम ने पूरी संवेदनशीलता और कुशलता से कार्य करते हुए बच्ची को वापस लाकर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है।” इस ऑपरेशन से साफ है कि पिथौरागढ़ पुलिस गंभीर गुमशुदगी और मानव तस्करी जैसे मामलों को लेकर पूरी तरह सतर्क और संवेदनशील है। AHTU टीम का यह प्रयास न केवल एक बालिका को बचाने में कामयाब रहा, बल्कि समाज में कानून व्यवस्था और पुलिस पर भरोसा भी और मजबूत हुआ।

Exit mobile version