हल्द्वानी में मरीजों को मिलेंगी मुफ्त जांच और दवाएं;17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वास्थ्य पर्व

हल्द्वानी में स्वास्थ्य पर्व पखवाड़े की शुरुआत हो गई है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत हल्द्वानी बेस अस्पताल समेत जिलेभर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। हजारों लोगों ने जांच और इलाज का लाभ उठाया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 September 2025, 1:47 AM IST

Haldwani: हल्द्वानी जिले में बुधवार से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पर्व पखवाड़ा की शुरुआत हो गई है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान का आगाज हल्द्वानी बेस चिकित्सालय से हुआ, जहां वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सांसद अजय भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया और बड़ी संख्या में लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

स्वास्थ्य पर्व की शुरुआत के साथ ही भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर संयुक्त चिकित्सालय समेत 12 अन्य अस्पतालों और जिले के 103 आरोग्य मंदिरों में भी नि:शुल्क शिविर लगाए गए। यहां मरीजों को जांच और परामर्श के साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों ने भी स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी और सेवाएं दीं।

बेस अस्पताल में आयोजित शिविर में कुल 2163 लोगों ने पंजीकरण कराया। इनमें 90 लोगों का अल्ट्रासाउंड और 92 का एक्सरे हुआ। 1428 लोगों की शुगर जांच, 197 का हीमोग्लोबिन और 429 का कैंसर टेस्ट किया गया। इसके अलावा 58 महिलाओं की एएनसी जांच भी की गई और सभी को निःशुल्क दवाइयां दी गईं।

मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा और तकनीकी क्षेत्र में लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है। उन्होंने बताया कि मोदी जी का जन्म दिवस सेवा और समर्पण के रूप में मनाया जाता है और इसी कड़ी में ऐसे स्वास्थ्य शिविर जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने इसे ‘सेवा ही संगठन’ और ‘सेवा ही समर्पण’ की भावना से जोड़ते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार भी इस सोच को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के मध्यप्रदेश के धार से हुए वर्चुअल संबोधन को भी सुना। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, विधायक राम सिंह कैड़ा, मेयर गजराज बिष्ट समेत कई जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 18 September 2025, 1:47 AM IST