उत्तराखंड के रामनगर में वन विभाग ने लकड़ी तस्करों पर शिकंजा कसा है। वन विभाग ने एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद फरार तस्करों की तलाश जारी है। वन विभाग के एक्शन के बाद लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।

रामनगर में लकड़ी तस्कर गिरफ्तार
Nainita: तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी (वन सुरक्षा) के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
आरोपी की पहचान कमल जीत सिंह निवासी ग्राम चनकपुर बरैनी जिला उधमसिंहनगर के रूप मेे हुई है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर वन सुरक्षा बल टीम द्वारा जुड़का क्षेत्र में छानबीन अभियान चलाया गया। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर तलाशी के दौरान खैर प्रजाति की लकड़ी के कुल 09 गिल्टे बरामद किए गए। तस्करों को रंगे हाथ पकड़ने के उद्देश्य से वन सुरक्षा बल की टीम गन्ने के खेत में घात लगाकर बैठ गई।
रात्रि लगभग 1:00 बजे तीन बाइक सवार तस्कर बरामद गिल्टों को उठाने के लिए मौके पर पहुंचे। जैसे ही टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए कार्रवाई की, तस्कर अंधेरे और खेतों का लाभ उठाकर भागने लगे। इस दौरान मौके पर ही बाइक छोड़कर दो आरोपी फरार हो गए, जबकि एक आरोपी कमल जीत सिंह तलबिरंदर सिंह निवासी ग्राम चनकपुर बरैनी जीला उधमसिंहनगर को वन सुरक्षा बल टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
कौन हैं देश के चार शंकराचार्य, जानिए कैसे मिलती है शंकराचार्य की उपाधि
घटना की सूचना तत्काल उप प्रभागीय वनाधिकारी महोदया रामनगर को दी गई। उनके निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी रामनगर एवं वन सुरक्षा बल की दूसरी टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद बरामद समस्त खैर प्रकाष्ठ एवं तस्करी में प्रयुक्त बाइकों को वन अभिरक्षा में लेते हुए राजकीय वाहन के माध्यम से लोड कर वन कार्यशाला (वर्कशॉप) रामनगर में सुरक्षित रखवा दिया गया।
मामले में एसडीओ किरण शाह ने बताया कि दोषियों को किसी भी शख्स में बक्सा नहीं जाएगा, उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, उन्होंने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग 50हज़ार से ज्यादा है।
वन विभाग द्वारा मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध वन उपज तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।