Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब इंद्रेश अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत युवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान अशोक (निवासी कंडोली) के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुंदन राम ने बताया कि मृतक के पिता प्रकाश चंद ने सूचना दी कि उनके पुत्र अशोक ने घर में आत्महत्या कर ली है। सूचना पर चौकी प्रभारी विधोली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मौके पर मिला सुसाइड नोट और सिरिंज
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक अपने कमरे के बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला। बिस्तर के पास दो खाली सिरिंज और एक शीशी बरामद हुई। मृतक के बाएं हाथ में कैनोला लगा हुआ था, जिससे उसने खुद को जहर का इंजेक्शन लगाया था।
Dehradun: तेज रफ्तार बनी मौत का कारण, नाले में गिरी बाइक, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
पुलिस को घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और एक सुसाइड नोट भी मिला। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुसाइड नोट में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
इंद्रेश अस्पताल में करता था नौकरी
अशोक देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर तैनात था। सहकर्मियों के अनुसार, वह शांत स्वभाव का युवक था और अपने काम को लेकर हमेशा गंभीर रहता था। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह काफी उदास नज़र आ रहा था।
सहकर्मियों का कहना है कि उसने किसी से कोई परेशानी साझा नहीं की थी। उसकी अचानक मौत की खबर से अस्पताल के स्टाफ में शोक की लहर फैल गई है।
पुलिस ने जुटाए सबूत
थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि घटनास्थल से बरामद साक्ष्य दो सिरिंज, एक शीशी, मोबाइल फोन और सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत का सटीक कारण पता चल सके।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस मोबाइल फोन और सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच भी करा रही है।
अल्मोड़ा में तेज रफ्तार का कहर: सड़क किनारे खड़े दंपति को अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक की मौत
इलाके में शोक की लहर
घटना की सूचना फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। अशोक की मौत से कंडोली और विधोली क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस के अनुसार, मृतक के परिवार वालों ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है। फिलहाल जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आएगी।

