Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Dehradun: विकास नगर में भीषण सड़क हादसा, बीटेक के छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

देहरादून के विकासनगर में शनिवार को भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Road Accident in Dehradun: विकास नगर में भीषण सड़क हादसा, बीटेक के छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

देहरादून: विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र इलाके में एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छात्र गंभीर रूप से घायल है। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान ऋषिकेश (21) के रूप में हुई है जो बीटेक फोर्थ ईयर का छात्र था। जबकि दूसरा विभास यादव (22) सेकेंड ईयर का छात्र था जो गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दोनों छात्र सहसपुर की तरफ से तेजी से आ रहे थे। इस दौरान यश हॉस्पिटल के सामने सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल ही उपचार हेतु निजी अस्पताल ग्राफिक एरा हॉस्पिटल भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने ऋषिकेश को मृत घोषित किया। दूसरे छात्र का उपचार किया जा रहा है।

मृतक ऋषिकेश मूल रूप से बिहार के रहने वाला है तथा विभास यादव नेपाली मूल का निवासी है। दोनों ही छात्र जेबीआईटी में पढ़ते थे।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों के मोबाइल नं की जानकारी की जा रही है।

पुलिस मृतक के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही है।

खबर अपडेट हो रही है…

 

 

Exit mobile version