Dehradun: डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर शनिवार शाम को एक हाथी ने कार पर हमला कर उसके शीशे तोड़ दिए। इसके बाद कार में बैठे लोगो में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि हाथी अधिक आक्रामक नहीं हुआ और जंगल की ओर चला गया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा की है।
जानकारी के अनुसार हाथी लच्छीवाला टोल प्लाजा से सड़क पार कर रहा था लेकिन अचानक से हाथी के आगे कार आ गई जिससे हाथी को गुस्सा आ गया और उसने कार पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया। कार पर हमले के बाद हाथी जंगल की तरफ चला गया।
देहरादून: लच्छीवाला टोल प्लाजा में हाथी ने कार पर किया हमला
➡️सड़क पार कर रहे हाथी के आगे अचानक आयी कार
➡️गुस्साए हाथी ने कार को किया क्षतिग्रस्त
➡️कार पर हमले के बाद जंगल की तरफ चला गया हाथी
➡️घटना शनिवार शाम को डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा की है #Dehradun #Elephant… pic.twitter.com/ZzLcENsi1e
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 9, 2025
राकेश नौटियाल ने बताया कि सड़क क्रॉस कर रहे हैं हाथी के सामने कार आने पर वह हमलावर हो गया था। कुछ देर बाद सड़क क्रॉस कर जंगल में चला गया।
गनीमत यह रही कि हाथी ने सिर्फ एक बार हमला किया और फिर ज्यादा आक्रामक रुख नहीं अपनाया। कुछ क्षण बाद वह शांत हो गया और धीरे-धीरे जंगल की ओर लौट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
टोल प्लाजा के मनीष नेगी ने बताया कि हाथी की आवाजाही को देखते हुए टोल प्लाजा पर बैनर भी चस्पा किया गया है। लेकिन लोग इसकी तरफ ध्यान नहीं देते।
वन विभाग द्वारा लोगों से सतर्क रहने को कहा जा रहा है। लच्छीवाला रेंजर मेधावी कीर्ति ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में वनकर्मियों की टीम गस्त कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लच्छीवाला क्षेत्र के आसपास के जंगलों में अक्सर हाथियों की आवाजाही रहती है, लेकिन इस तरह टोल प्लाजा पर आना और वाहनों के इतने करीब पहुंचना बेहद असामान्य है।
वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को चेताया है कि ऐसे समय में वाहन रोककर दूरी बनाए रखना ही सबसे सुरक्षित तरीका है, क्योंकि हाथी को भड़काने पर गंभीर हादसा हो सकता है।