Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: अमेठी में मां ने बेटी संग पति को उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी

यूपी के अमेठी में बुधवार को सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। घटना को सुनकर सभी की रूह कांपने लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Crime in UP: अमेठी में मां ने बेटी संग पति को उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी

अमेठी: गौरीगंज के चंदईपुर गांव में बुधवार को दिलदहलाने वाली घटना सामने आयी है। पत्नी ने बेटी संग मिलकर लाठी-डंडों से अपने पति की पीट पीटकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्यारोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक की पहचान गौरीगंज के चंदईपुर गांव निवासी किसान रामअजोर चौहान (52) के रुप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।

हत्यारोपी मां- बेटी

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह चक्की पर गेहूं रखने को लेकर दंपती के बीच झगड़ा शुरू हुआ। राम अजोर ने पत्नी लखराजी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच पुत्री अमिता मां का बचाव करने आ गई और दोनों ने मिलकर राम अजोर पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। दोनों ने राम अजोर को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

अमेठी: इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आए दो युवक, इयरफोन बना वजह

पारिवारिक विवाद में वारदात के बाद दोनों ने शव को चार घंटे तक कमरे में छिपाकर रखा। माता-पिता के बीच झगड़े की बात सुन लखनऊ से बड़ी बेटी जब घर पहुंची, तब घटना का पता चला। पुलिस ने हत्यारोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

इसलिए दिया वारदात को अंजाम

राम अजोर के पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार सुबह चक्की पर गेहूं रखने को लेकर दंपती के बीच झगड़ा शुरू हुआ। राम अजोर ने पत्नी लखराजी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच पुत्री अमिता मां का बचाव करने आ गई और दोनों ने मिलकर राम अजोर पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।  दोनों ने राम अजोर को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

वारदात के बाद मां-बेटी ने किसान के शव को कमरे में छिपा दिया। लखनऊ से बड़ी बहन ममता दोपहर में गांव पहुंची तो उसे वारदात का पता चला, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

पुलिस का बयान

इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय फॉरेसिंक टीम के साथ पहुंचे और साक्ष्य एकत्र किए। ममता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने लखराजी और अमिता को हिरासत में ले लिया।

अमेठी: डंपर की चपेट में आने से छात्र की मौत, आरोपी को जनता ने सिखाया सबक

एएसपी शैलेंद्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि पारिवारिक कलह में हत्या की बात सामने आई है।

थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने बताया कि गेहूं पिसाने को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया.मां-बेटी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल है। परिजन और ग्रामीण दोनों स्तब्ध हैं कि घरेलू विवाद इतनी बड़ी त्रासदी में बदल गया।

Exit mobile version