Site icon Hindi Dynamite News

कॉर्बेट पार्क में विदेशी सैलानियों को प्राथमिकता; ढिकाला के नाइट स्टे की बुकिंग शुरू

की बुकिंग रविवार से शुरू हो गई है। भारतीय पर्यटकों को बुकिंग के लिए अक्टूबर तक इंतजार करना होगा। यह कदम अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
कॉर्बेट पार्क में विदेशी सैलानियों को प्राथमिकता; ढिकाला के नाइट स्टे की बुकिंग शुरू

Ramnagar: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे लोकप्रिय जोन ढिकाला में नाइट स्टे की एडवांस बुकिंग 24 अगस्त रविवार से शुरू हो गई है। यह बुकिंग केवल विदेशी पर्यटकों के लिए खोली गई है, जबकि भारतीय पर्यटकों को इसके लिए 5 अक्टूबर तक इंतजार करना होगा। ढिकाला जोन की गिनती देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे खूबसूरत और वन्यजीवों से भरपूर क्षेत्रों में होती है। विदेशी सैलानियों की बढ़ती रुचि को देखते हुए पार्क प्रबंधन ने उन्हें वरीयता देने का निर्णय लिया है।

चार कमरे विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षित

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि कोविडकाल के बाद से लगातार विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। यही कारण है कि इस बार ढिकाला की बुकिंग 90 दिन पहले ही शुरू कर दी गई है। इसके तहत चार कमरे केवल विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

कॉर्बेट पार्क में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ, सीएम धामी ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ढिकाला बुकिंग व्यवस्था इस प्रकार होगी

बुकिंग कॉर्बेट पार्क की आधिकारिक वेबसाइट [corbettgov.org](http://corbettgov.org) पर की जा रही है। जो विदेशी पर्यटक 24 से 30 अगस्त के बीच बुकिंग कराएंगे, उन्हें 15 से 22 नवंबर के बीच ढिकाला में रुकने का मौका मिलेगा। वहीं जो 31 अगस्त से 6 सितंबर के बीच बुकिंग करेंगे, उन्हें 23 से 29 नवंबर तक के लिए स्लॉट मिलेंगे। भारतीय पर्यटकों के लिए बुकिंग 5 अक्टूबर से शुरू होगी।

कब खोला जाएगा ढिकाला जोन?

ढिकाला जोन को 15 नवंबर को सबसे पहले खोला जाएगा। यह जोन टाइगर देखने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है और यहीं सबसे ज्यादा बाघों की उपस्थिति दर्ज की जाती है।

बीते वर्षों में विदेशी पर्यटकों की संख्या

वर्ष             विदेशी पर्यटक
1. 2019-20 | 6,813
2. 2020-21 | 377
3. 2021-22 | 884
4. 2022-23 | 6,142
5. 2023-24 ,180
6. 2024-25, 11,300 (अनुमानित)

यह आंकड़े दर्शाते हैं कि कोविड के बाद से विदेशी पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है, और पार्क प्रशासन इसी रूझान को देखते हुए अपनी रणनीति बना रहा है।

Ramnagar: मछली मारने के दौरान कोसी नदी में बहा युवक, शव बरामद

शुल्क विवरण

1. भारतीयों के लिए: ₹4,120 प्रति रात्रि
2. विदेशियों के लिए: ₹9,460 प्रति रात्रि
(जिप्सी और गाइड का शुल्क अलग से देय होगा)

कॉर्बेट नेशनल पार्क, खासकर ढिकाला जोन, दुनिया भर के वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहद खास जगह है। विदेशी पर्यटकों की लगातार बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए इस साल की एडवांस बुकिंग नीति बनाई गई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

Exit mobile version