लाखों की फिरौती की साजिश, मास्टरमाइंड था कोई और? सच जानकर हो जाएंगे हैरान

हरिद्वार पुलिस ने 5 लाख की फिरौती मामले का खुलासा किया। मास्टरमाइंड प्रॉपर्टी डीलर मनीष भाटिया निकला, जिसने खुद को गैंगस्टर सुनील राठी बताया। कारोबारी नुकसान भरने के लिए उसने परिवार को धमकी दी। आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जांच जारी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 September 2025, 10:17 AM IST

Roorkee: हरिद्वार पुलिस ने 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में बड़ा खुलासा किया है। इस मामले का मास्टरमाइंड कोई कुख्यात अपराधी नहीं, बल्कि एक प्रॉपर्टी डीलर निकला। आरोपी ने खुद को गैंगस्टर सुनील राठी बताकर पीड़ित को डराने की कोशिश की।

मामला और शिकायत

26 अगस्त 2025 को मंगलौर निवासी सिद्ध गोपाल ने पुलिस को तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। आरोपी ने अपने आप को गैंगस्टर सुनील राठी बताते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इस गंभीर मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने विशेष जांच टीम गठित की।

Road Accident: टैंकर ने टोटो को मारी जोरदार टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल

जांच और गिरफ्तारी

पुलिस ने डिजिटल साक्ष्यों और सर्विलांस कैमरों की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश की। जांच में पता चला कि धमकी देने वाला मोबाइल नंबर देहरादून से ऑपरेट हो रहा था। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर मनीष भाटिया पुत्र सुदर्शन लाल भाटिया, निवासी चुक्खवाला, कोतवाली नगर देहरादून से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में चौंकाने वाला सच

पूछताछ के दौरान सामने आया कि मनीष भाटिया 2009 से देहरादून में रह रहा है और 2021 से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा है। कारोबारी नुकसान के बाद उसने पुराने परिचित सिद्ध गोपाल से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने की साजिश रची। धमकी देने के लिए उसने एक पुराना नोकिया मोबाइल और 2018 में किसी ग्राहक की आईडी पर सक्रिय सिम का इस्तेमाल किया। वह खुद को बहादराबाद जेल में बंद गैंगस्टर सुनील राठी बताकर पीड़ित को डराने की कोशिश कर रहा था।

India US Trade Deal: ट्रंप ने भारत भेजा खास दूत, ट्रेड डील पर होगी बातचीत; क्या टैरिफ विवाद के बाद सुधरेंगे रिश्ते ?

मोबाइल फोन बरामद और आगे की कार्रवाई

धमकी के बाद आरोपी ने मोबाइल फोन मंगलौर-रुड़की मार्ग के किनारे फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। इस प्रकरण में आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की सफलता और संदेश

यह खुलासा पुलिस की तकनीकी दक्षता और सतर्कता की मिसाल है। यह साबित करता है कि चाहे अपराध कितना भी शातिराना क्यों न हो, सही तकनीक और मेहनत से उसका पर्दाफाश संभव है। हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में जनता का भरोसा बढ़ाया है कि कानून अपना काम करेगा और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Roorkee

Published : 
  • 16 September 2025, 10:17 AM IST