नैनीताल जिले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दौरे के दौरान 112 करोड़ रुपये की 17 नई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और धार्मिक स्थलों के विकास के काम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही पलायन रोकने और रोजगार बढ़ाने के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी भी दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
Nainital: जिले में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दौरा पूरी तरह से विकास कार्यों को समर्पित रहा। वह लेटीबुंगा के शशबनी गांव स्थित मैदान पहुंचे, जहां जिले के लिए तैयार की गई 17 योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया गया। इन योजनाओं पर कुल 112 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं के माध्यम से जिले के विकास को नई दिशा देने का वादा किया।
मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भीमताल क्षेत्र से लेकर पूरे जिले में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों पर तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग-10 की बदहाल हालत पर क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने ध्यान दिलाया था, जिसके बाद सड़क सुधार के लिए तुरंत 9.5 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है। इस सुधार से लोगों को लंबी दूरी तय करने में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी और सड़क कार्य जल्द ही शुरू होगा।
मुख्यमंत्री ने राज्य में धार्मिक और पर्यटन स्थलों को बेहतर सुविधाओं से जोड़ने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कैंची धाम, नैनादेवी मंदिर और मुक्तेश्वर धाम जैसे लोकप्रिय स्थलों पर सुधार कार्य तेजी से चल रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
नैनीताल में सुरक्षा का सख्त पहरा, काली फिल्म लगी वाहनों की पुलिस ने की सघन जांच
पलायन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गांवों को पुनः बसाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने ‘एक जनपद- दो उत्पाद’, ‘मिलेट मिशन’, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ और ‘होमस्टे’ जैसी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का उल्लेख किया।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में सुधार के तहत नकल रोकने के कड़े कानून का जिक्र करते हुए बताया कि इससे हजारों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं और नकल के दोषियों को जेल भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार की नीति स्पष्ट है और कई अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।