चमोली में आयोजित माता अनुसूया मेले को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी है। प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई मुद्दों पर बात की। इस बैठक में जनप्रतिनिधि, मंदिर समिति और व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद थे।

माता अनुसूया मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
Chamoli: जनपद में दत्तात्रेय जयंती के पावन पर्व पर 03 और 04 दिसंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय सती शिरोमणी माता अनुसूया मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस ने कमर कस ली है।
जानकारी के अनुसार रविवार को प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर नरेश राठौड की अध्यक्षता में मंडल में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल के लोगों ने भी सक्रिय भागीदारी की।
प्रभारी निरीक्षक ने सभी स्थानीय स्टेकहोल्डर्स के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया, ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस दौरान विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई। पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, भीड़ प्रबंधन और असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखने की रणनीति बनाई गई।
मेले के दौरान वाहनों के दबाव को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस द्वारा विशेष प्लान तैयार किया जाएगा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि मेले स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। भीड़ प्रबंधन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए विस्तृत रणनीति बनाई गई है।
व्यापार मंडल ने श्रद्धालुओं को उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध कराने और स्वच्छता बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई, जबकि मंदिर समिति ने अतिरिक्त सफाई कर्मी और बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।
रुद्रप्रयाग में भालू का हमला: फिटर भरत चौधरी की जान पर बन आई, पेड़ पर चढ़कर बचाई जिंदगी
इससे पूर्व भी प्रशासन की अधिकारियों संग कई बार मीटिंग हो चुकी है। जिसमें मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस, वन विभाग, जल संस्थान, मंदिर समिति को जरूरी निर्देश दिए गए। यह बैठक पुलिस-प्रशासन और स्थानीय समाज के बीच माता अनुसूया मेले को सफल बनाने के लिए सभी वर्ग में एकजुटता दिखाती है।
Chamoli: जनपद में दत्तात्रेय जयंती के पावन पर्व पर 03 और 04 दिसंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय सती शिरोमणी माता अनुसूया मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस ने कमर कस ली है।
जानकारी के अनुसार रविवार को प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर नरेश राठौड की अध्यक्षता में मंडल में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल के लोगों ने भी सक्रिय भागीदारी की।
प्रभारी निरीक्षक ने सभी स्थानीय स्टेकहोल्डर्स के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया, ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस दौरान विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई। पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, भीड़ प्रबंधन और असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखने की रणनीति बनाई गई।
[caption id="attachment_420394" align="aligncenter" width="1024"]
मेले के दौरान वाहनों के दबाव को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस द्वारा विशेष प्लान तैयार किया जाएगा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि मेले स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। भीड़ प्रबंधन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए विस्तृत रणनीति बनाई गई है।
व्यापार मंडल ने श्रद्धालुओं को उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध कराने और स्वच्छता बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई, जबकि मंदिर समिति ने अतिरिक्त सफाई कर्मी और बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।
रुद्रप्रयाग में भालू का हमला: फिटर भरत चौधरी की जान पर बन आई, पेड़ पर चढ़कर बचाई जिंदगी
इससे पूर्व भी प्रशासन की अधिकारियों संग कई बार मीटिंग हो चुकी है। जिसमें मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस, वन विभाग, जल संस्थान, मंदिर समिति को जरूरी निर्देश दिए गए। यह बैठक पुलिस-प्रशासन और स्थानीय समाज के बीच माता अनुसूया मेले को सफल बनाने के लिए सभी वर्ग में एकजुटता दिखाती है।