नशे में डूबा भाईचारा! छोटे भाई ने किया बड़े भाई पर जानलेवा हमला; नैनीताल में रिश्ता शर्मसार

नैनीताल के तल्लीताल हरिनगर क्षेत्र में नशे की हालत में छोटे भाई ने बड़े भाई पर पत्थर और बोतल से हमला कर दिया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 4 September 2025, 3:26 PM IST

Nainital: बुधवार शाम को नैनीताल के तल्लीताल हरिनगर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने नशे की हालत में अपने ही बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया गया कि छोटे भाई ने पहले पत्थर से वार किया और फिर कांच की बोतल से सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में बड़े भाई के सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। अचानक हुई इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग शोर सुनकर जमा हो गए।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

घटना के तुरंत बाद आस-पास मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस बुलवाई। साथ ही, उन्होंने आरोपी छोटे भाई को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और पुलिस के आने तक उसे वहीं रोके रखा। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान पूरे मोहल्ले में तनाव और डर का माहौल बना रहा।

पहले से नशे की लत थी आरोपी को

स्थानीय लोगों और पड़ोसियों के मुताबिक, छोटे भाई को पहले से ही नशे की लत थी, जिससे परिवार पहले ही परेशान था। आए दिन के झगड़े और बेकाबू व्यवहार से घर का माहौल तनावपूर्ण बना रहता था। लोगों का कहना है कि नशे की वजह से घर की शांति पूरी तरह खत्म हो गई थी।

डॉक्टरों ने लगाए नौ टांके, हालत स्थिर

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, घायल युवक के सिर पर गहरी चोटें आई हैं और डॉक्टरों ने सिर पर नौ टांके लगाए हैं। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। घायल ने बयान में कहा कि वह घर पर बैठा था जब उसका छोटा भाई नशे की हालत में आया और अचानक उस पर हमला कर दिया। इस हमले से वह पूरी तरह डर गया और उसे समझ ही नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ।

यात्रीगण सावधान! नैनीताल नंदादेवी मेला को लेकर हुआ बड़ा बदला; जानिए नई जानकारी

पिता को महोत्सव में मिली झगड़े की खबर

इस हमले की खबर घायल के पिता को उस समय मिली जब वे नंदा देवी महोत्सव में सफाई का काम कर रहे थे। सूचना मिलते ही वे बीच रास्ते से लौटकर सीधे अस्पताल पहुंचे। पूरे परिवार पर इस घटना का गहरा असर पड़ा है और वे बेहद आहत हैं।

नैनीताल में नंदा सुनंदा महोत्सव पहुंचे आयुक्त दीपक रावत, मां नैना देवी की आरती में हुए शामिल

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी हिरासत में

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मोहल्ले के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमले के पीछे और कोई कारण तो नहीं था। घटना के बाद हरिनगर इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस तरह की घटनाओं पर चिंता जता रहे हैं।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 4 September 2025, 3:26 PM IST