Site icon Hindi Dynamite News

Almora News: पनार नदी में डूबने से किशोर की मौत, गांव में पसरा मातम

अल्मोड़ा के पनार नदी में सोमवार को नहाने गए एक किशोर के डूबने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Almora News: पनार नदी में डूबने से किशोर की मौत, गांव में पसरा मातम

अल्मोड़ा: जनपद के पनार नदी में सोमवार को अपने साथियों संग नहाने गए किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने शव का पंचनामा भरा और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। हादसे की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक किशोर की पहचना संजय कुमार (17) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 12 बजे तहसील मुख्यालय जैंती के निकटवर्ती कुटौली निवासी ललित कुमार, दीपक कुमार, महेंद्र कुमार, संजय कुमार गांव के ही योगेश सिंह की आल्टो कार को बुक कर स्थानीय पनार नदी में नहाने के लिए गए। उन्होंने पनार पुल के पास कार खड़ी की और चारों पुल से लगभग 100 मीटर नीचे गहरे तालाब में नहाने उतरे।

नदी की गहराई का अंदाजा नहीं होने से किशोर नदी में नहाने कूद गया। इस दौरान संजय कुमार (17) नदी के भंवर में फंस गया। संजय काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो उसके साथी बचाओ-बचाओ की आवाज देकर मदद की गुहार लगाने लगे। इसी बीच वहां से स्थानीय निवासी कमलेश राणा अपने घर की ओर जा रहे थे। चिल्लाने की आवाज सुनकर वह नदी की तरफ भागकर पहुंचे। मदद की गुहार पर वह नदी में उतर गए, लेकिन वह भी किशोर को बचा नहीं पाए।

कमलेश राणा ने घटना की जानकारी तत्काल जैंती स्थित पुलिस चौकी में दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद चौकी प्रभारी दिनेश परिहार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से भंवर में फंसे युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

कमलेश राणा ने घटना की जानकारी कुटौली के पूर्व प्रधान बची सिंह बिष्ट को दी। बची सिंह परिजनों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। युवक के नदी में डूबने से मौत की खबर गांव में फैलने से वहां मातम पसर गया।

कमलेश राणा ने बताया कि मौके पर कोई तैराक नहीं होने पर किशोर को नहीं बचाया जा सका।

मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। खबर से गांव में मातम पसर गया है।

पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version