Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना के चलते जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रहा है। जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने सभी विभागों को हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसियों को कहा है कि बंद सड़कों को जल्दी से खुलवाया जाए ताकि यातायात में व्यवधान न हो। साथ ही तहसीलदार, उप जिलाधिकारी, राजस्व अधिकारी और ग्राम पंचायत के सभी जिम्मेदार अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहकर किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करें और जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को तत्काल सूचित करें।
जिलाधिकारी ने सभी थानों और चौकियों को भी चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि यदि कोई लोग मार्ग में फंसे हों तो उनकी सुरक्षा, भोजन और आवास की व्यवस्था तुरंत की जाए। मानसून के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने मोबाइल फोन हमेशा चालू रखें। किसी भी आपदा या घटना की सूचना जिला आपदा परिचालन केन्द्र पर नंबर 05942-231178 या टोल फ्री 1077 पर दी जा सकती है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, मार्ग की स्थिति जांचकर ही यात्रा करें और नदी नालों या तेज बहाव वाले स्थानों से दूरी बनाए रखें।
सोमवार को जिला आपदा परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, अल्मोड़ा मार्ग पर विशालकाय पत्थर गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई थी। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम ने जेसीबी से पत्थर हटा कर मार्ग को खोल दिया। हल्द्वानी में नगर निगम टीम संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण कर रही है और लाउडस्पीकर से लोगों को सतर्क किया जा रहा है। गौला नदी के पास जाने से मना किया गया है। खैरना-बेतालघाट मार्ग पर मलवा आने की सूचना पर उपजिलाधिकारी मोनिका ने निरीक्षण कर मार्ग को साफ करने के निर्देश दिए।
नगर निगम की टीम चंबल पुल के पास नालों की सफाई कर रही है और सुरक्षा के मद्देनज़र लोगों को सचेत किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी नवाजिस खलिक ने भूमियाधार स्थित भूस्खलन प्रभावित खूपी गांव का निरीक्षण कर ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
ChatGPT से ली हेल्थ एडवाइस बनी खतरा: 60 वर्षीय व्यक्ति पहुंचा अस्पताल, जानिए पूरी घटना