नैनीताल में हैप्पी होम डांडिया नाइट का भव्य आयोजन, पुरस्कार और लकी ड्रॉ के साथ रंगारंग शाम

नैनीताल में 24 सितंबर को हैप्पी होम डांडिया नाइट का आयोजन होने जा रहा है जिसमें डांडिया क्वीन, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट ज्वेलरी सहित कई पुरस्कार दिए जाएंगे और लकी ड्रॉ में प्रतिभागियों को शानदार उपहार मिलेंगे

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 17 September 2025, 10:13 PM IST

Nainital: लेक सिटी नैनीताल में वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 24 सितंबर को नगर के बास्केटबॉल ग्राउंड में होने वाले हैप्पी होम डांडिया नाइट की तैयारियों पर चर्चा की गई। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी आयोजन को भव्य और यादगार बनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में संयोजक रमा भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में डांडिया क्वीन, फर्स्ट और सेकंड रनर-अप, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट ज्वेलरी, बेस्ट स्टेप, बेस्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट लुक जैसी श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रॉ भी आयोजित होगा जिसमें प्रतिभागियों को कई आकर्षक उपहार मिलेंगे।

डांडिया नाइट में शामिल होने वाले प्रतिभागी ₹50 शुल्क देकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए संपर्क करें – 63982 8606 / 94107 49602।

कार्यक्रम के प्रायोजक हैप्पी अटवाल ने भरोसा दिलाया कि आयोजन भव्य और शानदार होगा। सफलता सुनिश्चित करने के लिए रमा भट्ट को संयोजक तथा दीपिका बिनवाल, सीमा सेठ और अनुराधा भट्ट को सह–संयोजक बनाया गया है। बैठक में क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम 24 सितंबर 2025 को शाम 7 बजे से बास्केटबॉल ग्राउंड, नैनीताल में आयोजित होगा। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा प्रस्तुत यह कार्यक्रम युवाओं और परिवारों के लिए संस्कृति, संगीत और नृत्य का शानदार अवसर साबित होगा।

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 17 September 2025, 10:13 PM IST