Site icon Hindi Dynamite News

उत्सव के बाद उठा जनाज़ा; राधा-कृष्ण विसर्जन के दौरान युवक की डूबकर मौत, परिवार में कोहराम

देवगांव क्षेत्र के रेउसा गांव में जन्माष्टमी पर प्रतिमा विसर्जन के बाद गांगी नदी में स्नान करते समय इंटर का छात्र अभिनव तिवारी डूब गया। ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की लेकिन अस्पताल पहुंचते ही युवक की मौत हो गई।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
उत्सव के बाद उठा जनाज़ा; राधा-कृष्ण विसर्जन के दौरान युवक की डूबकर मौत, परिवार में कोहराम

Azamgarh: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेउसा गांव में जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सोमवार को विसर्जन कार्यक्रम के बाद गांगी नदी में स्नान करते समय युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी जान चली गई। बता दें कि मृतक की पहचान 18 वर्षीय अभिनव तिवारी पुत्र उमेश तिवारी के रूप में हुई है, जो इंटरमीडिएट का छात्र था।

विसर्जन के बाद युवक गया था नदी में स्नान करने
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गांव में राधा-कृष्ण की प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं, जिन्हें सोमवार को पूरे विधि-विधान से विसर्जित किया जाना था। प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद गांव के कुछ युवक गांगी नदी में स्नान करने लगे। इसी दौरान अभिनव भी नदी में उतर गया। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया।

दो महीने पहले लौटा जेल से; गाजियाबाद में इस कारण पत्नी को उतारा मौत के घाट

समय रहते नहीं मिला बचाव, डूबा युवक
स्थानीय लोगों के अनुसार, जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक अभिनव पानी में डूब चुका था। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और किसी तरह युवक को नदी से बाहर निकाला गया। बताते चलें कि गंभीर हालत में उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इंटर का छात्र था अभिनव, परिवार में मचा कोहराम
अभिनव गांव के ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र था। वह पढ़ाई में होशियार और मिलनसार स्वभाव का था। जैसे ही उसकी मौत की खबर गांव में फैली, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

UP News: दो बेटियों के साथ पिता ने यमुना में लगाई छलांग, मचा हड़कंप

पुलिस ने भेजा शव पोस्टमॉर्टम के लिए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही देवगांव कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version