Site icon Hindi Dynamite News

बुलंदशहर में बेवफा बीवी: पति की आंखों के सामने बॉयफ्रेंड से बनाती थी अवैध संबंध, अब हुआ खौफनाक अंत

सालिम नामक व्यक्ति की शादी रुबीना से हुई थी। लंबे समय से सालिम और रुबीना के रिश्ते में तनाव था, लेकिन जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी रुबीना उसके सामने ही प्रेमी आसिफ के साथ अवैध संबंध बना रही है, तो उसकी मानसिक स्थिति बहुत बिगड़ गई।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
बुलंदशहर में बेवफा बीवी: पति की आंखों के सामने बॉयफ्रेंड से बनाती थी अवैध संबंध, अब हुआ खौफनाक अंत

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के थाना ककोड़ क्षेत्र स्थित वैर बादशाहपुर गांव में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पत्नी अपने प्रेमी के साथ पति के सामने ही प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाती थी। इस घटना के बाद पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी और उसके साले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

क्या था पूरा मामला?

सालिम नामक व्यक्ति की शादी रुबीना से हुई थी। लंबे समय से सालिम और रुबीना के रिश्ते में तनाव था, लेकिन जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी रुबीना उसके सामने ही प्रेमी आसिफ के साथ अवैध संबंध बना रही है, तो उसकी मानसिक स्थिति बहुत बिगड़ गई।

गहरे सदमे में था सालिम

रुबीना और आसिफ अक्सर सालिम के सामने शर्मनाक गतिविधि करते थे। सालिम को जब यह जानकारी मिली तो वह गहरे मानसिक तनाव और परेशानी का सामना कर रहा था। इसके बावजूद रुबीना और आसिफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। सालिम के सामने ही शारीरिक संबंध बनाने लगे। सालिम के लिए यह स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो चुकी थी। अवैध संबंधों और अपनी पत्नी के धोखाधड़ी वाले व्यवहार से परेशान होकर सालिम ने आत्महत्या कर ली। उसके आत्महत्या करने के बाद परिवारवालों और गांववालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

एफआईआर दर्ज, लेकिन गिरफ्तारी नहीं

पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान पर पत्नी रुबीना, उसके प्रेमी आसिफ और रुबीना के भाई (साले) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, अब तक इन आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। एफआईआर में आरोपियों पर मानसिक उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए उकसाने और अवैध संबंधों की क्रूरता के आरोप लगाए गए हैं। लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम उठाए जाने की बजाय मामले की जांच अभी भी चल रही है।

गोलियां खिलाने का आरोप

पुलिस द्वारा की जा रही जांच के दौरान सालिम के परिवार ने आरोप लगाया कि रुबीना और आसिफ उसे गोलियां खिलाते थे, जिससे वह बेहोश हो जाए और वे अपनी उसके सामने शारीरिक संबंध बना सकें। बताया जा रहा है कि यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था और सालिम की मानसिक स्थिति पूरी तरह से टूट चुकी थी, जिसके बाद उसने आत्महत्या का कदम उठाया।

Exit mobile version