Greater Noida: बीते 21 अगस्त को दादरी के कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव से एक ऐसी वारदात सामने आई, जिसने सभी को हिला कर रख दिया। निक्की भाटी की मौत के 9 दिन बाद अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं। मगर, इसके बावजूद यह गुत्थी सुलझ नहीं पा रही कि निक्की ने खुद आग लगाई थी या उसे पति विपिन भाटी ने जलाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो ने पुलिस की जांच को और पेचीदा बना दिया है। अब पूरा मामला फोरेंसिक जांच के सहारे आगे बढ़ रहा है।
सिरसा गांव विपिन के परिजनों का खुलासा
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम दादरी के सिरसा गांव और पूरे मामले के पीछे की सच्चाई जानने की कोशिश की। हमारी टीम निक्की के घर पहुंची तो ताला जड़ा हुआ था लेकिन आसपास निक्की के परिजन और गांव के लोगों से हमारी मुलाकात हुई। शुरुआती बातचीत में विपिन के परिजनों मीडिया से नाराज नजर और मामले को एकतरफा दिखाने का आरोप लगाते हुए विपिन के बुआ के लड़के मोनू ने हमारे कैमरे के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
मामल को एक सीसीटीवी वायरल हो रहा है, जिसमें निक्की को अस्पताल ले जाते वक्त विपिन घर के नीचे दिखाई दे रहा हैं, हालाकि डाइनामाइट न्यू़ज किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन इससे जुड़े सवाल के जवाब में मानू ने बताया जिस वक्त निक्की को अस्पताल ले जाया जा रहा था उस वक्त विपिन घर के नीचे था अपने बच्चे के साथ गाड़ी घो रहा था। घटना के वक्त निक्की और उसकी बहन घर पर अकेले थे और दोनों बहनों ने ही साजिश रची। पुलिस एकतरफा जांच कर कही पुलिस को निक्की की बहन कंचन को भी हिरासत में लेकर पुछताछ करनी चाहिए तभी पूरा सच सामने आएगा।
वहीं सिरसा गांव के लोगों ने कहा जब दोनों बहनों को प्रताड़ित किया जा रहा था तो अबतक चुप क्यों रही। गांव के लोगों ने निक्की की दर्दनाक मौत पर दुख जताते हुए विपिन के परिवार की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए कहा पूरे मामले की जांच नए ढंग से करनी चाहिए ताकि साफ हो जाए मामला हत्या का है या आत्महत्या का।
निक्की के पिता का बड़ा आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम दादरी के रूपवास गांव में निक्की के घर भी पहुंची और निक्की के पिता और रिश्तेदारों से बातचीत की। निक्की के पिता का कहना था उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, पहले दो बार मामला पंचायत के फैसले के बाद सुलझाया गया लेकिन विपिन और उसका परिवार लगातार उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता रहा। निक्की की पिता ने कहा पूरे परिवार ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है, पुलिस को विपिन के पैर पर नहीं बल्कि सीने पर गोली मारनी चाहिए थी ताकि उन्हे इंसाफ मिल सके।
निक्की की बुआ ने कहा दोनों बहनों की शादी एक ही घर में भारी भरकम दहेज देकर की गई थी। लेकिन विपिन शुरु से ही आपराधिक धटनाओं लिप्त रहा और अन्य लड़कियों के साथ भी कई बार पकड़ा गया। निक्की की बुआ ने कहा विपिन का परिवार 35 लाख और मर्सडिज गाड़ी की मांग कर रहा था साथ ही उनको निक्की द्वारा चलाए जा रहे पार्लर से भी दिक्कत थी, जिसे लेकर वो उसे आए दिन प्रताड़ित करते है। उन्होने कहा पूरे परिवार ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया जिसकी कंचन गवाह है, प्रशासन से अपील करते हुए निक्की के रिश्तेदारों ने कहा जिस तरह उनकी बेटी को तड़पा-तड़पाकर मारा गया है, वैसे ही सभी आरोपियों को सख्त से सख्त से सजा मिलनी चाहिए।
कहां तक पहुंची जांच
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने विपिन उसके भाई रोहित भाटी और माता-पिता को गिऱफ्तार कर लिया और अदालत ने सभी 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया हैं। वहीं जब पुलिस आरोपी विपिन को घटना में इस्तेमाल होने वाले थिनर को बरामद करने जा रही थी, तभी विपिन ने पुलिस का हथियार छिनकर भागने की कोशिस की तो पुलिस ने जबावी कार्रावाई करते हुए विपिन के पैर में गोली मारी। वहीं घटना के बाद से निक्की और विपिन के वायरल हो रहे वीडियो पुलिस के लिए जांच का विषय बने हुए है। सभी वीडियो फोरेंसिक जांच के लिए आगरा और चंडीगढ़ भेजे गए हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि ये वीडियो कब शूट हुए और किस नंबर व लोकेशन से वायरल किए गए। पुलिस ने विपिन, निक्की, सास और ससुर के मोबाइल CDR भी खंगाले हैं।