घूंघट वाली दुल्हन का गिटार बजाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपना चेहरा घूंघट से ढके हुए, वह गिटार बजा रही है और मीठी आवाज़ में गा रही है। घूंघट वाली दुल्हन का गिटार बजाते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

कौन है गिटार के गाने के साथ वायरल बहू
गाजियाबाद: घूंघट वाली दुल्हन का गिटार बजाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपना चेहरा घूंघट से ढके हुए, वह गिटार बजा रही है और मीठी आवाज़ में गा रही है। घूंघट वाली दुल्हन का गिटार बजाते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। ऐसे में इंटरनेट पर सबकी पसंदीदा दुल्हन बन गई है। यूज़र्स दुल्हन के टैलेंट की तारीफ़ कर रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी के मुताबिक, यूपी के गाजियाबाद के मोदीनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसमें एक दुल्हन अपनी शादी के दूसरे दिन अपने ससुराल वालों के सामने "मुंह दिखाई" की रस्म कर रही है। साथ ही ऐसे में वह गिटार बजा रही है और गा रही है। फिलहाल, न सिर्फ़ उसके ससुराल वाले बल्कि पूरी सोशल मीडिया कम्युनिटी उसके टैलेंट से हैरान है।
ससुर और देवर ने बहू पर बरसाईं लाठियां: आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, आखिर क्यों बिखरा हंसता-खेलता घर
वहीं इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह घूंघट वाली सिंगर आखिर कौन है और यह वीडियो कहाँ का है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर घूंघट को लेकर भी बहस शुरू हो गई। लोग वीडियो को लेकर अपना कामेंट दे रहे हैं।
Sonbhadra News: शादी समारोह में दो राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जमकर मारपीट, जानें पूरा मामला
म्यूजिकल सेरेमनी के दौरान गाना गाया
मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो में घूंघट पहने दिख रही महिला का नाम तान्या है। तान्या सहारनपुर के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उनकी शादी 28 नवंबर को गाजियाबाद के मोहम्मद कादिम गांव के आदित्य गौतम से हुई थी। आदित्य गौतम सहारनपुर में SDM (सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट) के पद पर तैनात हैं। तान्या ने अपने ससुराल में एक म्यूजिकल सेरेमनी के दौरान गाना गाया और गिटार बजाया।