गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का का कब होगा उद्घाटन? अधिकारियों ने मौके का किया निरीक्षण

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का भव्य उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 June 2025, 4:05 PM IST

गोरखपुर: पूर्वांचल के विकास को नई रफ्तार देने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे अब उद्घाटन के लिए तैयार है। 20 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खजनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर टोल प्लाजा पर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भव्य उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, एसएसपी राजकरन नैय्यर, सीडीओ डीपीआरओ सहित एसडीएम सहजनवा दीपक गुप्ता सहित खजनी थाना एसएचओ अर्चना सिंह ने भगवानपुर टोल प्लाजा का गहन निरीक्षण किया।

आजमगढ़ से गोरखपुर तक होगा उद्घाटन का भव्य आयोजन

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, जो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़कर क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, का उद्घाटन आजमगढ़ के सालारपुर और गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा पर होगा। सीएम योगी पहले सालारपुर में उद्घाटन करेंगे, फिर एक्सप्रेस-वे के रास्ते भगवानपुर पहुंचेंगे। उद्घाटन के बाद सीएम गोरखनाथ मंदिर भी दर्शन के लिए जाएंगे। 21 जून को आयुष विश्वविद्यालय का निरीक्षण मुख्यमंत्री का गोरखपुर दौरा यहीं नहीं थमेगा। 21 जून को वे भटहट के पिपरी में नवनिर्मित आयुष विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे और उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। यह विश्वविद्यालय क्षेत्र में आयुर्वेद और स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा।

निर्माण में देरी, फिर भी सुरक्षा के साथ खुलने को तैयार

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण पहले 31 दिसंबर 2024, फिर 30 मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन कुछ कार्य अभी भी बाकी हैं। इसके बावजूद, सुरक्षा उपायों के साथ इसे 20 जून को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहले 17 जून को उद्घाटन प्रस्तावित था, लेकिन सीएम के व्यस्त कार्यक्रम के चलते तारीख में बदलाव किया गया। यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर और आजमगढ़ के बीच यात्रा को सुगम और तेज बनाएगा, साथ ही पूर्वांचल के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति देगा। उद्घाटन समारोह को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोग उत्साहित हैं, और तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन का यह ऐतिहासिक पल पूर्वांचल के लिए समृद्धि और प्रगति का नया अध्याय लिखेगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 15 June 2025, 4:05 PM IST