Site icon Hindi Dynamite News

कुशीनगर में सुहागरात पर पति की बेरहमी से हत्या, जानिये कातिल पत्नी की खौफनाक कहानी

जबलपुर के इंद्र कुमार तिवारी की शादी के बाद सुहागरात की रात हत्या कर दी गई। नींद की गोलियों और चाकू से हत्या के बाद उनका शव झाड़ियों में फेंका गया। जानिये क्या है पूरी कहानी
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
कुशीनगर में सुहागरात पर पति की बेरहमी से हत्या, जानिये कातिल पत्नी की खौफनाक कहानी

Kushinagar: जबलपुर के 45 वर्षीय इंद्र कुमार तिवारी ने नई जिंदगी की उम्मीद में 5 जून 2025 को कुशीनगर में खुशी तिवारी के साथ सात फेरे लिए। सिंदूर, जयमाला और फोटो-वीडियो के साथ शादी की हर रस्म पूरी हुई। इंद्र के चेहरे पर खुशी थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह उनकी आखिरी रात होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खुशी तिवारी, जो असल में साहिब बानो थी, उसने अपने प्रेमी कौशल कुमार और ड्राइवर शमसुद्दीन के साथ मिलकर एक खतरनाक साजिश रची। उनका निशाना इंद्र का प्यार नहीं, बल्कि उनकी 18 एकड़ जमीन थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, इंद्र तिवारी उम्र के उस मोड़ पर थे, जहां अकेलापन उन्हें सता रहा था। उनकी 18 एकड़ जमीन थी, लेकिन कोई हमसफर नहीं। कुछ महीने पहले जबलपुर में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा में उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और यहीं से साजिश की नींव पड़ी। गोरखपुर की साहिब बानो और कौशल ने इसे सुनहरा मौका माना। कौशल ने खुद को संदीप और साहिब बानो को अपनी बहन खुशी तिवारी बताकर इंद्र से संपर्क किया। फोन पर बातें शुरू हुईं और जल्द ही इंद्र शादी के सपने देखने लगे।

सुहागरात वाले दिन ले ली जान

इसके बाद, 3 जून को इंद्र गोरखपुर पहुंचे और कौशल और खुशी के साथ किराए के मकान में रहने लगे। शादी से पहले साहिब बानो ने चालाकी से एक हलफनामा बनवाया, जिसमें इंद्र की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति खुशी और संदीप (कौशल) को मिलेगी। भरोसे में डूबे इंद्र ने बिना सोचे हस्ताक्षर कर दिए। वहीं, 5 जून को कुशीनगर के एक होटल में शादी हुई। रात को सुहागरात की तैयारी थी, लेकिन साहिब बानो ने पनीर राइस में नींद की गोलियां मिलाकर इंद्र को बेहोश कर दिया। फिर खुशी, कौशल और शमसुद्दीन ने मिलकर इंद्र को कार में डाला और एक सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू से बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। शव को झाड़ियों में फेंककर तीनों फरार हो गए।

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

वहीं 6 जून को पुलिस को एक अज्ञात शव मिला। जबलपुर में इंद्र के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत की। पुलिस कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रेस कर गोरखपुर पहुंची। जांच में साहिब बानो, कौशल और शमसुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में साजिश का खुलासा हुआ। तीनों ने हत्या कबूल की और बताया कि मकसद जमीन हड़पना था। पुलिस ने इंद्र का आधार कार्ड, फोटो और अन्य सामान बरामद किया। फिलहाल, तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version