Lucknow: उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए पूर्वी तराई के कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर समेत 11 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
मानसूनी ट्रफ लाइन ने बदला रुख
मौसम विभाग के मुताबिक मानसूनी ट्रफ लाइन ने एक बार फिर यूपी की ओर रुख किया है। इसके असर से तराई में दो दिन तक झमाझम बारिश की संभावना है। इसके बाद पश्चिमी तराई में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी, तराई और अवध क्षेत्र के बाराबंकी आदि जिलों में बूंदाबांदी हुई।
वैज्ञानिकों का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी ट्रफ रेखा यूपी में प्रवेश कर चुकी है। इसके असर से तराई में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी।
विमल पान मसाला पर केस: शाहरुख, अजय और टाइगर को नोटिस जारी, जानें क्यों
कहां-कहां जारी है यलो अलर्ट
गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। इन जिलों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
राजधानी में बदला मिजाज, उमस से लोग बेहाल
लखनऊ में मौसम ने बुधवार को अचानक करवट ली। घने बादल छंट गए और धूप निकलने से उमस बढ़ गई। दिन का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान भी 1.4 डिग्री बढ़कर 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
अगले तीन दिन बारिश के आसार नहीं
मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ में अगले तीन दिन तक अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। राजधानी में मौसम शुष्क रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी।

