Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की बैठक, बनाई गई ये योजना

विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की जिला बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा और क्रियान्वयन की योजनाएं बनाई गईं। कार्यक्रम में अवध प्रांत के प्रांत मंत्री देवेंद्र मुख्य मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी और समर्पण की भावना से कार्य करने का संदेश दिया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
रायबरेली में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की बैठक, बनाई गई ये योजना

Raebareli: रायबरेली में रविवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा और क्रियान्वयन की योजनाएं बनाई गईं। कार्यक्रम में अवध प्रांत के प्रांत मंत्री देवेंद्र मुख्य मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी और समर्पण की भावना से कार्य करने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि विहिप और बजरंग दल सिर्फ संगठन नहीं, बल्कि हिंदू समाज की चेतना और संस्कारों के संरक्षक हैं। हमें हर मंडल और गांव तक पहुंच बनाकर समाज को जागरूक करना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, जिला मंत्री धनंजय पांडे, कार्याध्यक्ष महेश विश्वकर्मा, प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दिनेश लोधी, जिला सह मंत्री संतोष सोनी, प्रचार प्रसार प्रमुख घनश्याम मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में संगठन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण पदों की घोषणा की गई।

शशिकांत शुक्ला जिला उपाध्यक्ष,दीपांजलि तिवारी जिला संयोजिका, मातृशक्ति वाहिनी,ओम प्रकाश रावत जिला सहसंयोजक, बजरंग दल,अतुलित बाजपेई नगर कार्याध्यक्ष,विवेक सिंह चित्रांश नगर मंत्री इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रखंडों में भी पदाधिकारी नियुक्त किए गए, जिससे संगठन का ढांचा और अधिक मजबूत हुआ।

बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में ग्राम संपर्क अभियान, साप्ताहिक शाखाएं, घर वापसी अभियान, धार्मिक जागरण गोष्ठियां और गौ सेवा से जुड़े कार्यक्रमों को जिले में गति दी जाएगी।

कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे समाज और राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि रखते हुए धर्म, संस्कृति और संगठन की रक्षा हेतु निरंतर प्रयास करते रहेंगे।

Exit mobile version