Site icon Hindi Dynamite News

डीएम संतोष कुमार शर्मा के सामने ग्रामीणों ने रखी जर्जर सड़क की पीड़ा, जल्द मिलेगा समाधान का भरोसा

जनपद के निचलौल–सिसवा मुख्य मार्ग से ग्रामसभा कटहरी, भारतखण्ड पकड़ी, कमता, घोडनर, श्रीनगर, कारीडीहा होते हुए हेवती–महराजगंज मुख्य मार्ग तक जाने वाली करीब 20 साल पुरानी सड़क इस समय बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। माननीय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी यह सड़क वर्षों से मरम्मत न होने के कारण जगह-जगह बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
डीएम संतोष कुमार शर्मा के सामने ग्रामीणों ने रखी जर्जर सड़क की पीड़ा, जल्द मिलेगा समाधान का भरोसा

Maharajganj: जनपद के निचलौल–सिसवा मुख्य मार्ग से ग्रामसभा कटहरी, भारतखण्ड पकड़ी, कमता, घोडनर, श्रीनगर, कारीडीहा होते हुए हेवती–महराजगंज मुख्य मार्ग तक जाने वाली करीब 20 साल पुरानी सड़क इस समय बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। माननीय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी यह सड़क वर्षों से मरम्मत न होने के कारण जगह-जगह बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग जिला मुख्यालय और गोरखपुर की ओर आवागमन करते हैं। रोडवेज बसों, निजी वाहनों के साथ-साथ कई सरकारी व निजी विद्यालयों के बच्चों की रोजाना की आवाजाही भी इसी सड़क पर होती है। खराब हालत के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनकी खबरें स्थानीय अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सुर्खियां बन चुकी हैं। बरसात के दिनों में तो स्थिति और खतरनाक हो जाती है, जब गड्ढे पानी से भरकर दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं।

डीएम से मुलाकात कर रखी मांग

ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा से मुलाकात कर सड़क की मरम्मत और निर्माण की मांग रखी। ग्रामीणों ने कहा कि यह मार्ग दर्जनों ग्रामसभाओं को जोड़ता है और जनपद की जीवनरेखा है। समाजसेवी राधेश्याम मौर्या ने डीएम को बताया कि समय-समय पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

डीएम की संवेदनशीलता पर जताया भरोसा

ग्रामीणों ने कहा कि जब से डीएम संतोष कुमार शर्मा ने जनपद की जिम्मेदारी संभाली है, लोगों में यह विश्वास जगा है कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा। जनता के हितों के लिए उनकी सक्रियता और जनसेवा की भावना ने उन्हें लोगों का भरोसा दिलाया है। प्रतिनिधिमंडल ने भरोसा जताया कि उनके हस्तक्षेप से सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा।

धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी

समाजसेवी राधेश्याम मौर्या ने कहा कि यदि दो माह के भीतर सड़क का निर्माण नहीं शुरू हुआ तो हजारों ग्रामीण कटहरी चौराहे पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर समाजसेवी कृष्णा द्विवेदी, रामसमुझ प्रजापति, गोपाल सेन मौर्या, विद्यासागर कन्नौजिया, नरसिंह रातव सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।

जनता को मिला सकारात्मक संकेत

मुलाकात के दौरान डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और संवेदनशील रवैये ने ग्रामीणों को उम्मीद दी है कि जल्द ही दर्जनों ग्रामसभाओं को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क नए रूप में तैयार होगी और लोगों को वर्षों पुरानी परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

Exit mobile version