Site icon Hindi Dynamite News

विकास या धांधलेबाजी? बृजमनगंज में घटिया सड़क निर्माण से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, लोकनिर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह इलाका हर साल बाढ़ से प्रभावित होता है। सड़क के आसपास का क्षेत्र अक्सर जलमग्न हो जाता है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
विकास या धांधलेबाजी? बृजमनगंज में घटिया सड़क निर्माण से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, लोकनिर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

महराजगंज: बृजमनगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा पृथ्वीपालगढ़ के बेलासपुर टोले में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। ग्रामीणों ने निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जताई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, ग्रामीणों का साफ आरोप है कि निर्माण कार्य में न तो मानक सामग्री का प्रयोग हो रहा है और न ही गुणवत्ता की कोई निगरानी। बड़ी-बड़ी गिट्टियों का प्रयोग किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार सड़क निर्माण में छोटी गिट्टी और पर्याप्त मात्रा में तारकोल का होना अनिवार्य है। लेकिन यहां तो मानक को ताक पर रख कर खानापूर्ति की जा रही है।

स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह इलाका हर साल बाढ़ से प्रभावित होता है। सड़क के आसपास का क्षेत्र अक्सर जलमग्न हो जाता है। ऐसे में यदि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता किया गया, तो यह सड़क एक भी बारिश का मौसम नहीं झेल पाएगी और जल्द ही उखड़कर जर्जर हो जाएगी, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाएगा।

सबसे चिंता की बात यह है कि यह सड़क क्षेत्रीय ग्रामीणों की मुख्य संपर्क मार्गों में से एक है। यदि यही मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया, तो स्कूल, अस्पताल और बाजार तक पहुंचने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने इस घटिया निर्माण की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की तो सभी ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। इस रवैये से नाराज ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि तत्काल सड़क निर्माण की गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार व अभियंताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

Exit mobile version