फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बिसुई मजरे सराय इदरीश (विकासखंड ऐराया) के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर आने वाली धनराशि का प्रधान बंदरबांट कर रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क, नाली और खड़ंजा जैसी बुनियादी सुविधाएं आज भी ज्यों की त्यों पड़ी हुई हैं। यदि कोई शिकायत करता है तो प्रधान खुलेआम धमकी देता है और कहता है—”जहां शिकायत करनी हो, कर लो।” ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट, बारातघर की बाउंड्रीवाल, वाटर कूलर, समरसेबल, सफाईकर्मी किट, खड़ंजा निर्माण, हैंडपंप रिबोर आदि कार्यों के लिए लाखों रुपये आए लेकिन कोई काम धरातल पर नहीं हुआ।
ग्राम प्रधान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान ने ई-रिक्शा कचरा गाड़ी खरीदने के नाम पर 1.40 लाख रुपये का वाउचर गोपाल ट्रेडर्स से लगाकर राशि निकाल ली, जबकि वाहन आज तक पंचायत में नहीं पहुंचा। इसी तरह लगभग दस लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च दिखाकर भ्रष्टाचार किया गया है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मांग की कि पूरे मामले की जांच कराकर ग्राम प्रधान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और गांव में लंबित सभी विकास कार्य जल्द पूरे कराए जाएं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
नौका विहार के पास युवक को मारी गोली, प्रेम विवाह के बाद पत्नी को ले जाने आया था युवक, हालत नाजुक

