Video: गोरखपुर रोड पर इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी, देखें वीडियो

महराजगंज में मंगलवार सुबह गोरखपुर रोड स्थित सतभरिया क्षेत्र की शुभम हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की। लखनऊ से पहुंची करीब एक दर्जन अधिकारियों की टीम ने सुबह 6:40 बजे कार्रवाई शुरू की, जो 10 घंटे से अधिक समय तक जारी रही।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 December 2025, 4:41 PM IST

Maharajagnj: जनपद में मंगलवार की सुबह को उस समय सनसनी फैल गई, जब गोरखपुर रोड स्थित सतभरिया इलाके में शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी पर इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू कर दी। सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर लखनऊ से पहुंची इनकम टैक्स विभाग की लगभग एक दर्जन अधिकारियों की टीम ने एजेंसी परिसर को पूरी तरह अपने नियंत्रण में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की, जो खबर लिखे जाने तक करीब 10 घंटे से अधिक समय से लगातार जारी थी।

छापेमारी शुरू होते ही एजेंसी के मुख्य गेट को अंदर से बंद कर दिया गया। परिसर में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बाहर निकाल दिया गया। केवल एक-दो ऐसे ग्राहकों को अंदर रहने दिया गया, जिनकी बाइक सर्विसिंग से संबंधित कार्य पहले से चल रहा था। इसके बाद किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई और एजेंसी के बाहर पीएसी के सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया, जिससे पूरे इलाके में सख्त सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 16 December 2025, 4:41 PM IST