Video | Alert on New Year | नए साल को लेकर यूपी पुलिस सख्त, लखनऊ में हाई अलर्ट

पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि प्रमुख चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार गश्त की जाए। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि आम जनता की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और नए साल का जश्न शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 December 2025, 5:06 PM IST

Lucknow: लखनऊ में नए साल के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। राजधानी लखनऊ में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में आज हजरतगंज चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नए साल के जश्न के दौरान किसी भी तरह की हुड़दंग बाज़ी या अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पिछले वर्षों के अनुभवों को देखते हुए लखनऊ पुलिस इस बार पूरी तरह एक्टिव मोड में रहेगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी।

पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि प्रमुख चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार गश्त की जाए। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि आम जनता की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और नए साल का जश्न शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 30 December 2025, 5:06 PM IST