Video | Kannuaj Encounter | कन्नौज में फरार गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़

कन्नौज में फरार गौ तस्करों के गिरोह से पुलिस की मुठभेड़। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुये तीन तस्कर। एसओजी और 3 थानो की पुलिस से हुई मुठभेड़। सुबह पुलिस ने तालग्राम के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के निकवा कट के पास घेरेबंदी कर पकड़ा था कंटेनर।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 4 December 2025, 8:26 PM IST

Kannauj: कन्नौज में फरार गौ तस्करों के गिरोह से पुलिस की मुठभेड़। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुये तीन तस्कर। एसओजी और 3 थानो की पुलिस से हुई मुठभेड़। सुबह पुलिस ने तालग्राम के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के निकवा कट के पास घेरेबंदी कर पकड़ा था कंटेनर। कंटेनर में तस्करी कर ले जाए जा रहे 26 गौवंश। कंटेनर में सवार एक तस्कर चढ़ा था पुलिस के हत्थे, चालक सहित 4 तस्कर हो गये थे फरार। फरार तस्करों को ढूंढ रही पुलिस टीमों ने निकवा कट के पास स्थित जंगल को घेरा तो किया फायर।

 जवाबी फायरिंग में घायल हुये तस्करों को पुलिस ने भेजा अस्पताल। मुठभेड़ में गिरफ्तार गौ तस्कर मुरादाबाद और मेरठ के रहने वाले। एसपी विनोद कुमार बोले असलहे और भारी मात्रा में कारतूस भी तस्करों के पास से हुये बरामद।

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 4 December 2025, 8:26 PM IST