Site icon Hindi Dynamite News

महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी का महराजगंज दौरा, स्वास्थ्य केंद्र में पाई खामियों पर जताई शख्त नाराजगी

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा का जनपद दौरे के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी का महराजगंज दौरा, स्वास्थ्य केंद्र में पाई खामियों पर जताई शख्त नाराजगी

महराजगंज: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने मंगलवार को महराजगंज जनपद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विकास भवन स्थित सभागार में महिला पीड़िताओं की जनसुनवाई की और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में कई चिकित्सक और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, साथ ही साफ–सफाई और पेयजल व्यवस्था में भी भारी लापरवाही देखने को मिली। इस पर उपाध्यक्ष ने गहरी नाराजगी जताई और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि मरीजों व तीमारदारों के लिए मूलभूत सुविधाएं तत्काल दुरुस्त की जाएं। उन्होंने अप्रैल व मई माह में संस्थागत प्रसव की कम संख्या को लेकर भी चिंता व्यक्त की और इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के बाद विकास भवन सभागार में आयोजित जनसुनवाई में उपाध्यक्ष ने महिलाओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 31 प्रकरण सामने आए, जिनमें अधिकांश घरेलू हिंसा से संबंधित थे। इसके अतिरिक्त पारिवारिक विवाद, पेंशन, आवास और शौचालय जैसी योजनाओं से जुड़े मामले भी दर्ज हुए। उन्होंने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने और अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़ी शिकायतों में अधिकारियों को विशेष संवेदनशीलता बरतनी चाहिए, ताकि महिलाएं बिना भय या झिझक अपनी समस्याएं सामने रख सकें। उन्होंने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए प्रशासन की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है।

जनसुनवाई के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version